राँची में धूमकुड़िया भवन निर्माण का हुआ भूमिपूजन, मुख्यमंत्री समेत कई नेता और सामाजिक कार्यकर्ता हुए शामिल

राँची। दिनांक 14 जुलाई 2021 बुधवार को केंद्रीय धूमकुड़िया के तत्वाधान में धूमकुड़िया भवन निर्माण भूमि पूजन कार्यक्रम, केंद्रीय धूमकुड़िया करम टोली में पहान पुरोहित जगलाल पहान विजय पाहन सुकरा पाहन हलधर पहान के द्वारा भूमि पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआl इस कार्यक्रम में इस भूमि पूजन कार्यक्रम में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, कल्याण मंत्री माननीय चंपई सोरेन, रांची के मेयर श्रीमती आशा लकडा, सांसद माननीय संजय सेठ, सुबोध कांत सहाय, पूर्व मंत्री भारत सरकार, विधायक बंधु तिर्की, विधायक सी पी सिंह, विधायक राजेश कच्छप, वार्ड 3 के पार्षद श्रीमती बसंती लकड़ा धूमकुड़िया भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल हुएl धूमकुडिया भूमि पूजन कार्यक्रम के उपरांत शिलान्यास भी किया गयाऔर संजू मुंडा, प्रेम शाही मुंडा, बबलू मुंडा ने मुख्यमंत्री को पौधा देकर सम्मानित किया गयाl

इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा की धूमकुड़िया एक सामाजिक धरोहर है और धूमकुड़िया का निर्माण होना एक ऐतिहासिक कदम हैl सरकार के द्वारा हर संभव आदिवासियों के विकास के लिए हर संभव मदद करूँगाl इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रांची के सांसद संजय सेठ ने कहा हर संभव धुमकुड़िया के विकास के लिए हम लोग मदद करेंगेl

पूर्व मंत्र सुबोध कांत सहाय ने कहा की सीएनटी एसपीटी एक्ट आंदोलन में हम लोगों ने संघर्ष किया आदिवासियों के धर्म और संस्कृति के विकास और रोजगार के सवाल पर सरकार को ध्यान देने की आवश्यकता हैl

विधायक बंधु तिर्की धूमकुड़िया का ड्रीम प्रोजेक्ट के को लेकर समाज के सामने व्याख्यात्मक ढंग से किस तरह धूमकुडिया बनेगा इसका प्रस्ताव समाज के सामने रखाl उन्होंने कहा कि धूमकुडिया का निर्माण में हम 75 करोड़ रुपया कि हम लोग सरकार से मांग करते हैं, क्योंकि इस धुमकुड़िया में राज्य के सभी जनजातियों का अनुसंधान केंद्र के रूप में विकसित होगा साथ ही धूम कुड़िया का जो संदर्भ हैl आदिवासियों की संस्कृति, धर्म संवाद का केंद्र बिंदु के रूप में विकसित करने का काम करेगा।

उन्होंने कहा इस प्रस्ताव को माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सरकार के पास भी रखेंगेl विधायक राजेश कश्यप ने अपने संबोधन में कहा धूमकुरिया का प्रचलन गांव कस्बों में भी है और आदि काल से हम लोगों ने धूमकुड़िया आचरण हमारे पुरुखो द्वारा किया जाता रहा हैl

और करम टोली का धूमकुड़िया  का निर्माण आदिवासियों का एक हृदय स्थल के रूप में विकसित होगा और आज के दिन में शहर में धूम कुड़िया का निर्माण होना  ऐतिहासिक कदम हैl कार्यक्रम के दौरान  मुख्यमंत्री को भगवान बिरसा मुंडा का चित्र देकर सम्मानित किया गया साथी जितने भी विशिष्ट अतिथि आए थे सभी को बिरसा मुंडा चित्र से सम्मानित किया गयाl 

इस समारोह में सुनील टोप्पो, संजू मुंडा, प्रेम शाही मुंडा, बबलू मुंडा, सूरज टोप्प, कैलाश हेमरोम , जय सिंह लुखड़, अभय भुट कुंवर, अजय खलखो, पंचम मुंडा, प्रवीण टोप्पो , कृष्णकांत टोप्पो, चंदन खलखो,राज मुंडा रमेश टोप्पो, अजय टोप्पो, कृष्णा मुंडा, रंजीत उरांव सुश्री शांति सवैया, राधा हेमरोम ज्योत्सना केरकेट्टा, सेलिना लकडा सुनीता कजुर, विमला हेंब्रोम, प्रीति तिर्की, रेशमा टोप्पो, जोशी होरो सइनचरी टोप्पो, गीता टोप्पो, यदि समस्त ग्राम वासी उपस्थित थे।