लातेहार पुलिस ने तीन साइबर अपराधियों को दबोचा,तीनों बिहार का रहने वाला है….

लातेहार।झारखण्ड के लातेहार थाना पुलिस ने साइबर सेल को मिली मोबाइल लोकेशन के आधार पर तीन साइबर ठगों को लातेहार चंदनडीह के एक किराये मकान से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।एसपी अंजनी अंजन ने सोमवार को पुलिस मुख्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में इस आशय की जानकारी दी।एसपी बताया कि नेशनल साइबर क्राइम रिर्पोटिंग पोर्टल (एनसीसीआरपी) पर साइबर ठगी का एक मामला दर्ज हुआ था। उस मामले में तेलंगाना के एक व्यक्ति सोसैय्या वेंकट सिंह से तीन हजार रूपये की ठगी की गयी थी।पुलिसिया अनुसंधान में पाया गया कि इस घटना में शामिल साइबर ठगों का लोकेशन लातेहार थाना के चंदनडीह मुहल्ला है। सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संतोष कुमार मिश्रा के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया गया। इस दल में साइबर सेल के भी लोग शामिल थे।लोकेशन के आधार पर चंदनडीह मुहल्ले के एक मकान में छापेमारी की गई। वहां तीन साइबर ठग पुलिस के हत्थे चढ़े। साइबर ठगों में आनंद कुमार (20), सूलीचंद कुमार (23) और छोटू कुमार का नाम शामिल है। तीनों बिहार के थाना बरबिघा, शेखपुरा के रहने वाले है।एसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। इसके लिए बिहार के पुलिस अधिकारियों से संपर्क किया गया है। उन्होंने कहा कि उनके पास से 29 मोबाइल, 25 सिम कार्ड, पांच मोबाइल चार्जर, एक एक्सटेंशन बोर्ड व एक नया इनवेलप का बंडल बरामद किया है। इसके अलावा दो अन्य कॉपी भी बरामद किये गये हैं। एसपी ने बताया कि ठग सिम कार्ड बदल-बदल कर ठगी करते थे, ताकि उनकी लोकेशन का पता नहीं चल सके। इस छापेमारी दल में अनुमंडल पुलिस अधिकारी संतोष कुमार मिश्र, पुअनि गौरव सिंह, राज रोशन सिंह, मोहम्मद शाहरुख व देवानंद कुमार, साइबर सेल के सुरेश सिंह और विक्रम वीरेंद्र कुमार के अलावा लातेहार थाना के रिजर्व गार्ड शामिल थे।