Jharkhand:जिनको कराना था नियम का पालन,वही करने लगे बार बालाओं के साथ मनोरंजन,डीआईजी ने किया निलंबित।

दुमका।जिसको कराना था नियम का पालन,करने लग मनोरंजन।आर्केस्ट्रा का आयोजन पर रोक लगाने के बजाए डांस का लुत्फ उठाने वाले पुलिसकर्मी को डीआईजी ने निलंबित कर दिया है।दुमका रेंज के डीआईजी सुदर्शन मंडल ने डांस का लुत्फ उठाने वाले हंसडीहा थाना के एएसआई को निलंबित कर लाइन हाजिर किया है साथ ही कार्यक्रम के आयोजक कर्ता के विरुद्ध भी विधि सम्मत कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

काली पूजा पर आर्केस्ट्रा का हुआ था आयोजन

झारखण्ड की उपराजधानी दुमका के हंसडीहा थाना क्षेत्र के बभनखेता गांव में काली पूजा के मौके पर आर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया था।पुलिस आयोजन पर रोक लगाने के बजाए बार बालाओं के डांस का लुत्फ उठा रही थीं।आर्केस्ट्रा में डांस का लुत्फ उठाते हुए पुलिसकर्मी का फोटो वायरल हुआ था। जिस पर डीआईजी ने संज्ञान लेते हुए यह कार्रवाई की है।

ज़िला प्रशासन के निर्देश की उड़ी थी धज्जियां

आर्केस्ट्रा के दौरान कोविड 19 के मद्देनजर सरकार व ज़िला प्रशासन द्वारा जारी किये गये निर्देशों की धज्जियां उड़ायी गयी थीं. इतना ही नहीं पुलिस भी इस तरह के आयोजन पर रोक लगाने के बजाए इस आर्केस्ट्रा का लुफ़्त उठाते साफ दिख रही थी।