Jharkhand:अवैध कोयला उत्खनन के दौरान चाल धंसा,एक की मौत अन्य के दबे होने की संभावना,निरसा थाना क्षेत्र का मामला है।

धनबाद।जिले के निरसा थाना क्षेत्र में अवैध कोयला उत्खनन के दौरान चाल धंसने की खबर आ रही है वहीं एक मजदूर की मौत होने और कई अन्य के दबे होने की संभावना है। घटना के बाद से यहां हड़कंप मचा हुआ है।वहीं सूचना पर आनन-फानन में अवैध उत्खनन स्थल पहुंची पुलिस ने अपनी कार्रवाई शुरू की है।घटना के संबंध में बताया जाता है कि रविवार की सुबह करीब 11:00 बजे ईसीएल मुगमा एरिया की चापापुर 9 नंबर माइंस क्षेत्र में कोयला का अवैध उत्खनन हो रहा था कि दौरान अवध खदान धंस गई। घटना के बाद यहां अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। अवैध खनन करने वाले इधर-उधर भागने लगे। भागा दौड़ी के बीच कईयों के चप्पल, गमछा और अन्य समान दाता छूट गया घटनास्थल पर 500 बोरा कोयला भी मिला है।बताया जाता है इस जगह पर काफी लंबे समय से अवैध उत्खनन का कार्य चल रहा था। आसपास के लोग इस अवैध मुहाने से कोयला निकासी का कार्य कर रहे थे। इस कार्य में काफी संख्या में महिलाएं व पुरुष भी लगे हुए थे।अवैध कोयला खदान का संचालन स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि की ओर से किया जा रहा था। घटनास्थल निरसा नया थाना भवन के ठीक पीछे 1 किलोमीटर दूर स्थित है। यहां से कोयला निकाल कर बड़े पैमाने पर आसपास के कोयला भट्ठों में खपाया जाता है।गौरतलब है कि घटना स्थल निरसा नया थाना से महज चंद कदमों की दूरी पर है। फिलहाल मृत व्यक्ति का शव अवैध माइंस के अंदर ही पड़ा हुआ है।