Jharkhand:सिमडेगा पुलिस ने लूटकांड एवं पीएलएफआई के नाम पर रंगदारी मांगने वाले पाँच अपराधी को किया गिरफ्तार,हथियार बरामद

सिमडेगा।सिमडेगा पुलिस ने लूट कांड एवं पीएलएफआई के नाम पर रंगदारी मांगने वाले कुल पांच अपराधियों को हथियार सहित गिरफ्तार किया है। एसपी सिमडेगा ने बताया की जलडेगा थाना क्षेत्र के बाँसजोर ओपी अंतर्गत कुरकुरा बाजार में बीते 20 जनवरी को हुए लूटकांड में शामिल एक अन्य अपराधी को गिरफ्तार करने में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्री राजकिशोर के मार्गदर्शन में गठित टीम के द्वारा सफलता हासिल हुई है।अभियुक्त बांधडीपा तारगा निवासी रामचंद्र महतो के रूप में पहचान हुई। उसके निशानदेही पर एक देसी पिस्तौल एवं जिंदा कारतूस बरामद किया इस संबंध में बाँसजोर में आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज किया गया।उसने बताया कि एक अन्य साथी एवं सुदामा सिंह वं सूरज बड़ाईक जिसे 1 दिन पूर्व जेल भेजा गया था उनके साथ मिलकर लूट की घटना को अंजाम दिया था।बारीकी से पूछताछ करने के बाद उसने पीएलएफआई के नाम पर दो व्यक्तियों से रंगदारी मांगने की बात कही।उक्त घटना में डूमरमुंडा निवासी संजय दास, सूरज बड़ाईक,सोनू बड़ाईक,राजू बड़ाईक एवं राजेश बेसरा के साथ मिलकर संजय के मोबाइल के द्वारा रंगदारी मांग की गई थी । इस मामले में पुलिस ने बांसजोर ओपी में रंगदारी मांगने का मामला दर्ज किया साथ ही पुलिस ने जिस सिम से इस कांड में रंगदारी मांगी गई थी उस सिम को मोबाइल सेट सहित अपराधी संजय दास के निशानदेही पर बरामद कर लिया गया। इस तरह एसपी सिमडेगा ने कुल 5 लोगों को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया।उन्होंने बताया कि कुरकुरा लूटकांड में एक व्यक्ति अभी फरार चल रहा है जिसकी गिरफ्तारी जल्द की जाएगी। प्रेस कांफ्रेंस के दौरान अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्री राजकिशोर पुलिस उपाधीक्षक सहदेव साव सिमडेगा थाना प्रभारी दयानन्द कुमार जलडेगा इंस्पेक्टर रवि प्रकाश बांसजोर थाना प्रभारी अरुण कुमार सिंह उपस्थित रहे।
रिपोर्ट:विकास साहू