Jharkhand:सरायकेला पुलिस ने कुख्यात अपराधी मनोज सरकार समेत 10 अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया.

सरायकेला।पुलिस ने अलग-अलग जगहों से कुख्यात मनोज सरकार समेत 10 अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने इनके पास से दो कार, 2 पीस 7.65 एमएम का पिस्टल, 5 पीस देशी कट्‌टा, 3 पीस 7.65 एमएम की गाेलियां, 6 पीस 3.15 एमएम की गोलिया और 10 मोबाइल फोन बरामद किया है। इस गिरोह के कुछ सदस्य हथियार लेकर किसी जमीन व्यवसायी को टारगेट करने वाले थे, इसी गुप्त सूचना के दौरान इन्हें गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार आरोपियों में मनोज सरकार, डायनिक सैमसन, अधी प्रधान, दीपू ओझा, ज्ञानी कुमार साहू, देवव्रत गोस्वामी उर्फ देबु दास, सुशांत प्रधान, संतोष बानरा, टोटन दत्ता और विजय साहू शामिल है। बताया गया कि मनोज पर 10, डायनिक सैमसन पर 8 और दीपू ओझा पर 2 मामले दर्ज हैं।

प्रेस वार्ता में एसपी ने बताया की पुलिस को काफी दिनों से जानकारी मिल रही थी कि मनोज सरकार अपने गिरोह के अन्य सदस्यों के साथ सरायकेला-खरसावां जिले में कोई बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में है। मनोज सरकार गिरोह का मुख्य उद्देश्य बड़ी घटना को अंजाम देकर हावड़ा से झारसुगडा तक रेलवे ठेकेदारी और सरायकेला व जमशेदपुर जिले में हो रहे जमीन कारोबार में अपना वर्चस्व स्थापित करना है। यह भी सूचना प्राप्त हुई थी कि मनोज सरकार रेलवे ठेकेदारों में अपना भय दिखाकर अपने पसंद के लोगों से काम करवाता है।एसपी के निर्देश पर एक गठित टीम ने इन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।