Jharkhand:कोयला चोरी से संबंधित और कई लंबित कांडो को लेकर डीजीपी ने किया समीक्षा बैठक

राँची।झारखण्ड में कोयला चोरी के लंबित संबंधित कांडों लेकर मंगलवार को डीजीपी अजय कुमार सिंह ने समीक्षा बैठक की, इस दौरान सीआईडी के डीजी अनुराग गुप्ता भी उपस्थित थे। जिन जिले के एसपी, एसएसपी के साथ एडीजी ने समीक्षा बैठक की उसमें हजारीबाग, चतरा, रामगढ़ , बोकारो, राँची और लातेहार जिला शामिल हुए। समीक्षा बैठक के दौरान जिले के एसपी ने अपने जिले में कोयला चोरी के लंबित कांडों की जानकारी डीजीपी को दिए।इन सभी जिलों में कोयला चोरी रोकने के लिए क्या क्या कार्रवाई की गई है, इसको समीक्षा बैठक में चर्चा की गई।वहीं अपराध की घटना पर भी चर्चा की गई।

जानकारी के मुताबिक, कोयला चोरी के कारोबार से जुड़े लोगों की सूची के साथ ही इनकी संपत्ति का विवरण तैयार कराया गया है। बताया जा रहा है कि कोयला चोरी से जुड़े लोगों पर कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।इसको लेकर डीजीपी द्वारा सीआईडी डीजी से लंबित कांडों की स्थिति और कोयला चोरी के लिए गठित टास्क फोर्स द्वारा की गई कार्रवाई से संबंधित प्रेजेंटेशन देने का अनुरोध किया गया है।