Jharkhand:बसिया एसडीपीओ की अध्यक्षता में नक्सलियों के खात्मे को लेकर चार जिले की पुलिस पदाधिकारियों की अहम बैठक,चार डीएसपी,चार अंचल निरीक्षक और एक दर्जन थाना प्रभारी शामिल हुए।

गुमला।झारखण्ड के चार जिले की पुलिस पदाधिकारियों ने बैठक कर नक्सली अभियान पर चर्चा की गई।बैठक बसिया एसडीपीओ दीपक कुमार की अध्यक्षता में हुई।बैठक बसिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय में नक्सल,माओवाद,पीएलएफआई के विरुद्ध रणनीति बनाने और सामूहिक कार्रवाई करने के उद्देश्य से अंतर जिला पुलिस पदाधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया।जिसमें राँची, गुमला, खूंटी और सिमडेगा जिला के पदाधिकारी शामिल हुए।जिसमें रजत मणि बाखला,डीएसपी बेड़ो राँची,दीपक कुमार एसडीपीओ बसिया,राजकिशोर एसडीपीओ सिमडेगा,ओमप्रकाश तिवारी एसडीपीओ तोरपा,और अंचल निरीक्षक बेड़ो,अंचल निरीक्षक बसिया,अंचल निरीक्षक सिमडेगा,अंचल निरीक्षक तोरपा एवं वहीं गुमला के कामडारा, कुरकुरा,खूंटी के तोरपा,रानिया, जरियागढ़,सिमडेगा के बानो, महाबुआँग और राँची के लापुंग थाना प्रभारी शामिल हुए।

PLFI संगठन को हाल में के विरुद्ध राज्य में बड़ी सफलताएं मिली है।

बसिया एसडीपीओ दीपक कुमार ने बताया कि 15 लाख का इनामी जिदन गुड़िया और 2 लाख का इनामी पुनई उरांव पुलिस मुठभेड़ में मारे गए।वहीं 1 लाख का इनामी ढुल्लू टोपनो, टेम्पू हजाम को हाल में गिरफ्तार किया गया। 1 लाख का इनामी गोपाल होरो की दुर्घटना में मृत्यु हो गई है।संगठन की जमीन कमज़ोर हो गई है, स्थानीय लोग भी अब संगठन से दूरी बना चुके हैं,ऐसे में बचे खुचे नक्सली और दस्ता सदस्यो के विरुद्ध अंतिम प्रहार की जरूरत है। जिसके लिए चारों जिले मिलकर सामूहिक कार्रवाई करने पर रणनीति बनाई गई है।उन्होंने बताया कि झारखण्ड पुलिस ने सभी नक्सली संगठन,उग्रवादी को आत्मसमर्पण कर विकास की मुख्य धारा में वापस लौटने की अपील की है।वहीं सरकार के आत्मसमर्पण नीति लाभ उठाएं।वहीं झारखण्ड जगुआर के साथ ऑपरेशन शुरू किया गया।जिस इलाके में नक्सली गतिविधियों की सूचना प्राप्त हो रही है उस इलाके में अभियान चलाया जा रहा है।