जमशेदपुर:कटक पुलिस ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से साइबर ठग के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया,कुछ ही घंटे में चकमा देकर फिर फरार हो गया

जमशेदपुर।झारखण्ड के जमशेदपुर में ओड़िसा के कटक से साइबर थाना की पुलिस ने बुधवार को स्थानीय पुलिस के सहयोग से बिरसानागर थाना क्षेत्र में दबिश दी।इस दौरान आस्था ट्रीन सिटी के ओलीफ अपार्टमेंट से ओड़िसा में दर्ज साइबर ठगी के एक मामले में आरोपी कुश कुमार पुलिस के हत्थे चढ़ गया।अगले दिन यानी २८ अप्रैल को उससे पूछताछ के बाद अहले में साथी की तलाश में छापामारी के लिए कुश कुमार को भी साथ में रखा गया।

ओड़िसा पुलिस गुरुवार को अहले सुबह 4.20 बजे बिरसानागर छोटा पुलिया के पास पुलिस पहुंची,वहां उसने पुलिस को गुमराह किया।नीचे उतरते ही वह पुलिस वालों की आंख में धूल झोक कर रफूचक्कर हो गया।उस वक्त इलाके में बिजली नहीं थी,जिसका लाभ बदमाश ने उठाया।बस फिर क्या था,उसकी तलाश को लेकर पुलिस वालों की नींद उड़ गई है।जगह-जगह छापामारी कर कुश की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।

इस सम्बंध में बिरसानागर थाना प्रभारी ने बताया कि कुश के घर छापामारी के वक्त हमारी पुलिस साथ में थी,लेकिन जब उसे लेकर ओड़िसा पुलिस दूसरे साथी को दबोचने गई , उस वक्त वह अकेले थी।इस मामले में कटक पुलिस के सीआईडी क्राइम ब्रांच सह साइबर थाना के निरीक्षक नरेन्द्र कुमार महंत के बयान पर पुलिस अभिरक्षा से फरार होने का मामला बिरसानागर थाना में दर्ज किया है।उन्होंने मामले में बताया कि कुश के साथी की तलाश में वे ऑटो रिक्शा से छापामारी पर गए थे।इसी दौरान पुलिस को चकमा देर भाग गया।