दो बच्चियों के साथ मारपीट और कान पकड़ उठक बैठक कराने के मामले में भूख हड़ताल पर बैठे लोगों की बात पुलिस प्रशासन ने मानी, हड़ताल समाप्त

हज़ारीबाग। झारखण्ड के हजारीबाग जिले के  दैनिक बाजार बड़कागांव में अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे अनशनकारियों का अनशन गुरुवार को समाप्त हो गया।बता दें बड़कागांव प्रखंड अंतर्गत सिरमा गांव में हिन्दू नाबालिग बच्चियों के साथ कान पकड़कर उठक-बैठक कराने व मारपीट मामले को लेकर लोग बुधवार से हड़ताल पर बैठे थे। आज एसडीपीओ अमित कुमार सिंह व पूर्व विधायक लोकनाथ महतो पहुंचे।उन्होंने अनशनकारियों को जूस पिलाकर भूख हड़ताल समाप्त कराया। इस दौरान अनशनकारियों की सभी मांगें पुलिस प्रशासन की ओर से मान ली गई।

बताया गया कि भूख हड़ताल में अनशनकारियों की ओर से सभी आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की गयी। साथ ही पीड़ित परिवार को 24 घंटे सुरक्षा प्रदान करने के अलावा अन्य मांग पूरी करने का आश्वासन दिया गया। मौके पर मुख्य रूप से इंस्पेक्टर श्याम चंद्र सिंह, थाना प्रभारी विनोद तिर्की, सांसद प्रतिनिधि पूनम साहू, अमन कुमार, शेर सिंह, उपप्रमुख बचन देव कुमार, मुखिया रंजीत कुमार, पारसनाथ महतो, अनिकेत कुमार, पूर्व मुखिया भीखन महतो, अजीत महतो, श्रीकांत निराला, सुमन गिरी, पिंटू गुप्ता, कैलाश साव, मनीष पांडे, अवध किशोर यादव, शिव शंकर मेहता और नंदकिशोर मेहता मौजूद थे।