Jharkhand:टेरर फंडिंग मामले में हाईकोर्ट में एनआइए बोली,व्यवसायी उग्रवादी संगठन को देते थे पैसे..

राँची।झारखण्ड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस डॉ रवि रंजन व जस्टिस एसएन प्रसाद की अदालत में टेरर फंडिंग से जुड़े मामले में सुनवाई हुई। इस दौरान एनआइए की ओर से बहस पूरी नहीं हो सकी। इसके बाद अदालत ने इस मामले में अगली सुनवाई 24 नवंबर को निर्धारित की है। दरअसल, टेरर फंडिंग के अभियुक्त विनीत, महेश और अमित अग्रवाल की ओर से हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई है।सुनवाई के दौरान एनआइए की ओर से अदालत को बताया गया कि प्रार्थियों पर उग्रवादी संगठन टीपीसी को राशि देने का मामला बनता है। ये लोग जानबूझ कर उग्रवादी संगठन को पैसे देते थे। ऐसे में इनका यह कहना कि वे इस मामले में पीड़ित हैं और उनसे रंगदारी मांगी जाती थी, यह बिल्कुल गलत है। अदालत को यह भी बताया गया कि उग्रवादी संगठन इनसे मिली राशि का इस्तेमाल हथियार खरीदने में करता था।और इसका इस्तेमाल पुलिस के खिलाफ किया जाता था। हालांकि एनआइए की ओर से बहस पूरी नहीं हो सकी।बता दें कि चतरा जिले के टंडवा स्थित आम्रपाली कोल परियोजना में काम करने के एवज में शांति समिति के जरिए पैसे की वसूली होती थी। इसका कुछ भाग उग्रवादी संगठन को भी दिया जाता था।