लोहरदगा में घूसखोर बीडीओ को 20 हजार रुपये घूस लेते राँची एसीबी की टीम ने दबोचा…..

लोहरदगा।झारखण्ड के लोहरदगा में राँची एसीबी की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है।एसीबी ने एक घूसखोर बीडीओ को घूस लेते गिऱफ्तार किया है।लोहरदगा जिले के किस्को प्रखंड में पदस्थापित बीडीओ को एसीबी की टीम ने 20 हजार रुपये रिश्वत लेते पकड़ा है।वहीं 15 वें वित्त आयोग के प्रखंड कॉडिनेटर को भी 10 हजार रुपये गिऱफ्तार किया है।बताया जा रहा है कि एसीबी राँची की टीम ने मंगलवार को किस्को प्रखंड मुख्यालय में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान किस्को के प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) अनिल कुमार मिंज और 15 वें वित्त आयोग का प्रखंड कॉडिनेटर परमानंद कुमार झा को एसीबी ने रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।एसीबी ने बीडीओ को 20000 रुपए और प्रखंड कॉडिनेटर को 10 हजार रुपए घूस लेते गिरफ्तार किया।दोनों को गिरफ्तार करने के बाद एसीबी की टीम ने अपने साथ राँची लेकर आई है।जहां दोनों से पूछताछ की जा रही है।बताते चलें कि भ्रष्टाचार में लिप्त पदाधिकारियों के विरुद्ध एसीबी की बड़ी कार्यवाही लोहरदगा में हुई है।

छापेमारी टीम में पुलिस उपाधीक्षक सह थाना प्रभारी विजय कांत सिंह
पुनि विद्या प्रसाद सिंह,पुनि अमरेश कुमार,पुनि वीवद्यावती ओह्दार,पुनि श्यामलाल दोन्गो,एवं टीम के अन्य सदस्य शोऐब खान चंदन चौरसिया
आजाद खान एवं अन्य धाबा दल।