राँची रेलवे स्टेशन से दो नाबालिगों को दिल्ली बेचने ले जा रहा मानव तस्कर गिरफ्तार

राँची।राँची रेलवे स्टेशन से एक मानव तस्कर को दो नाबालिग बच्चियों को राँची रेलवे स्टेशन से दिल्ली ट्रैफिकिंग कर ले जाने के क्रम में गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार मानव तस्कर का नाम मिलन थोकर (52) है। वह मूल रूप से दार्जलिंग (पश्चिम बंगाल) का रहने वाला है। वहीं दोनों नाबालिग लड़कियां सुंदरगढ़ उड़ीसा की रहने वाली है। जिन्हें राँची रेलवे स्टेशन से ट्रेन से दिल्ली ले जाने की तैयारी थी। इस संबंध में आरपीएफ की निरीक्षक सुनीता पन्ना ने एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट राँची में मिलन थोकर के विरुद्ध नाबालिग बच्चियों के ट्रैफिकिंग की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। वहीं गिरफ्तार मिलन थोकर को ट्रैफिकिंग के आरोप में जेल भेज दिया गया है। इधर, एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट राँची की पुलिस ने दोनों बच्चियों के परिजनों व सुंदरगढ़ पुलिस से संपर्क किया है। ताकि उन्हें आगे की कार्रवाई के बाद उनके परिजनों को सौंपा जा सके।

निरीक्षण के क्रम में प्लेटफार्म नंबर एक के वेटिंग हॉल में मिली दोनों बच्चियां

दर्ज प्राथमिकी के अनुसार चार जुलाई की रात 11.30 बजे रेलवे स्टेशन राँची के प्लेटफार्म संख्या एक के वेटिंग हॉल में दो नाबालिगों को निरीक्षण के क्रम में बैठे हुए देखा गया। दोनों नाबालिगों बच्चियों से पूछताछ की गई तो उन लोगो ने बताया कि दोनों उड़ीसा की रहने वाली है। एक अंकल उन्हें साथ दिल्ली ले जाने वाले है। दोनों बच्चियों ने बताया कि वे उन्हें अच्छी तरह से नहीं जानती। दोनों बच्चियों से मिली जानकारी के बाद उक्त व्यक्ति मिलन थोकर से पुलिस ने पूछताछ की। तो उसने बताया कि उसकी पत्नी बिंदु रानी थोकर दिल्ली में एक प्लेसमेंट एजेंसी रानी इंटरप्राइजेज चलाती है। जहां से ग्राहकों को मांग पर कमीशन लेकर इन बच्चियों को उन्हें भेजा जाता है। पुलिस ने उक्त व्यक्ति मिलन थोकर के मोबाइल की जांच की तो जानकारी मिली की कई लोगो को अलग अलग जगहों पर भेजने के लिए उसके मोबाइल से बातचीत हुई है। पुलिस ने उसके मोबाइल को भी जब्त कर लिया है।