धनबाद में दिनदहाड़े कैफे पर फायरिंग,गैंगस्टर प्रिंस खान ने मांगी थी रंगदारी….पुलिस जांच में जुटी…

धनबाद।झारखण्ड के धनबाद जिले में अपराधी बेलगाम होते जा रहे हैं।अपराधियों ने आज मंगलवार को दिनदहाड़े एक दुकान पर फायरिंग करते हुए दहशत फैला दी।बाइक पर सवार अपराधियों ने 3 राउंड फायरिंग की और मौके से फरार हो गए। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। दुकान मालिक ने वासेपुर के गैंगस्टर प्रिंस खान और गोपी खान के ऊपर रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है।बताया जाता है कि भूली ओपी क्षेत्र के वासेपुर आजाद नगर में स्थित जया साइबर कैफे पर दिनदहाड़े अपराधियों ने फायरिंग की है।इस मामले में कैफ संचालक मोहम्मद परवेज आलम ने बताया कि दो अपराधियों ने फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया गया।संचालक ने बताया कि गैंगस्टर प्रिंस खान और गोपी खान के द्वारा उससे तीन लाख रुपए की रंगदारी की मांग की जा रही थी।रंगदारी नहीं देने पर उन्हें डराने के लिए इस तरह की वारदात को अंजाम दिया गया है।बता दें कि प्रिंस खान के गुर्गों के द्वारा अभी भी दुकानदारों और व्यवसायियों से रंगदारी मांगने का सिलसिला बदस्तूर जारी है। पुलिस के द्वारा प्रिंस खान के कई गुर्गों को सलाखों के पीछे भेज दिया गया है, लेकिन प्रिंस खान का दुकानदारों और व्यवसायियों में दहशत कम होने का नाम नहीं ले रहा है।आए दिन दुकानदारों और व्यवसायियों को रंगदारी के लिए धमकी दी जा रही है।इससे पहले भी कई बार प्रिंस खान के गुर्गों ने शहर में फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया है। प्रिंस खान के फिलहाल दुबई में होने की सूचना है,उसे भारत लाने की कोशिश की जा रही है।