पाकुड़:पंचायत में होने लगी दो गुटों में मारपीट,दो गुटों में झड़प की सूचना पर पहुँची पुलिस पर ग्रामीणों ने किया हमला,एएसआई गम्भीर रूप से घायल,कई हिरासत में

पाकुड़।झारखण्ड के पाकुड़ जिला में दो गुटों में झड़प को लेकर ग्रामीणों का पुलिस पर पथराव हुआ है।यह घटना नगर थाना क्षेत्र के किताझोर और कूड़ापाड़ा मोहल्ले के लोगों के बीच जमकर हंगामा हुआ।मामले में हस्तक्षेप करने पहुंची तो नगर थाना में पदस्थापित सहायक अवर निरीक्षक उपेंद्र प्रसाद यादव पर लोगों ने पथराव कर दिया।जिस कारण वो गंभीर रूप से घायल हो गए।घायल एएसआई को इलाज के लिए पाकुड़ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।जानकारी के मुताबिक होली के दिन कुड़ापाड़ा और किताझोर मोहल्ले के लोगों के बीच किसी बात को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया था।इसके बाद वार्ड पार्षद सहित अन्य लोगों ने मामले को शांत करा दिया था। इसी घटना को लेकर रविवार को वार्ड पार्षद के नेतृत्व में पंचायती हो रही थी, इस दौरान कुछ लोगों ने फिर से हंगामा शुरू कर दिया और एक दूसरे पर पत्थर बरसाने लगे। इस मामले की जानकारी नगर थाना की पुलिस को मिली, इसके बाद गश्ती दल में शामिल पुलिस अधिकारी व जवान पहुंचे। लेकिन पुलिस के वहां पहुंचने पर लोग आक्रोशित हो गए और पुलिस पार्टी पर ही हमला बोल दिया।लोगों के इस पथराव में सहायक अवर निरीक्षक उपेंद्र प्रसाद यादव को गंभीर चोटे आयीं।अन्य पुलिस कर्मियों के सहयोग से एएसआई को इलाज के लिए पाकुड़ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना के बाद पुलिस ने कई महिला और पुरुषों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पाकुड़ में एएसआई पर पथराव की घटना को लेकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजित कुमार विमल ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से थाना में लिखित शिकायत दी गयी है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। एसडीपीओ ने बताया कि दोषियों को चिन्हित कर पुलिस कार्रवाई करेगी। उन्होंने बताया कि किताझोर और कूड़ापाड़ा मोहल्ले में किसी तरह का विवाद उत्पन्न ना हो इसके लिए पुलिस बल व पदाधिकारी की तैनाती की गई है।जब तक मामला शांत नहीं होता है, पुलिस बल वहां तैनात रहेगी।