धनबाद:तीन फर्जी रिकवरी एजेंट को किया गिरफ्तार,एक व्यक्ति की शिकायत पर एसडीएम ने की कार्रवाई

धनबाद।अनुमंडल पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार ने बरटांड के पास से तीन फर्जी रिकवरी एजेंट को धर दबोचा।पकड़े गए आरोपी निजी कंपनी के रिकवरी एजेंट बताकर एक व्यक्ति से उनके बाइक के लोन के एवज में 10,500 रु की किस्त अदा करने का दवाब बना रहे थे।किस्त की रकम नहीं देने पर उक्त तीनों आरोपी बाइक छीनकर भागने की कोशिश में थे।इस दौरान भुक्तभोगी परमेश्वर टुडू ने तत्काल अनुमंडल पदाधिकारी को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद अनुमंडल पदाधिकारी पुलिस बल के साथ बरटांड पहुंचे और तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।पूछताछ में आरोपी उक्त कंपनी के एजेंट होने का कोई प्रमाण नहीं दिखा सके।फिलहाल तीनों आरोपियों को पुलिस हिरासत में धनबाद थाना भेज दिया गया है।भुक्तभोगी सिंदरी निवासी परमेश्वर टुडू ने बताया कि वे अपनी 8 साल की बीमार भतीजी का इलाज कराने एसएनएमएमसीएच आए थे।घर वापसी के दौरान कुछ युवक जबरन बाइक रुकवाकर लोन की किस्त की रकम देने का दबाव बनाने लगे। रकम न देने पर आरोपी जबरन बाइक लेकर जाने की कोशिश कर रहे थे। परमेश्वर ने बताया कि उनकी बाइक की पूरी किस्त पूर्व में ही जमा कर चुके हैं। अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि शहर में फर्जी रिकवरी एजेंट बनकर लोगों को ठगे जाने की लगातार शिकायतें मिल रहीं थी। आज फिर से इस तरह का मामला सामने आने पर फौरन कार्रवाई की गई।उन्होंने कहा कि पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।