Ranchi:तालाब में डूबने से युवक की मौत,एनडीआरएफ की टीम ने शव बाहर निकाला

राँची।राजधानी राँची के चुटिया थाना क्षेत्र के कमलू तालाब से एनडीआरएफ की टीम ने शुक्रवार की सुबह एक युवक का शव निकाला़।युवक की पहचान चुटिया के केतारी बागान स्थित घाट रोड निवासी शनिचरवा लोहरा के पुत्र छोटू लोहरा 24 वर्ष के रूप में की गयी़।बताया जाता है कि छोटू गुरुवार को ही वह तालाब में डूब गया था।शु्क्रवार को चुटिया थाना पुलिस ने एनडीआरएफ को इसकी सूचना दी, जिसके बाद एनडीआरएफ की टीम ने शव को निकाला। युवक मजदूरी का काम करता था। आशंका जतायी जा रही है कि वह शौच के बाद तालाब में गया होगा और पैर फिसलने के कारण तालाब में डूब गया होगा वहीं कुछ लोगों ने कहा कि वह देर शाम में घर लौट रहा होगा।अंधेरे में तालाब में घुस गया होगा।तालाब में पानी अधिक होने के कारण तालाब से निकल नहीं पाया। घटना के बाद काफी लोग तालाब के पास जमा हो गये़।सूचना मिलने पर युवक के परिजन भी वहां पहुंचे़। परिजनों ने भी बताया कि वह गुरुवार से ही घर से गायब था़।इधर चुटिया पुलिस ने यूडी केस दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया और शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।स्थानीय लोगों के अनुसार छोटू लोहरा घर का इकलौता कमानेवाला था़ घर में बूढ़े मां-बाप है़ं। उससे छोटा एक भाई और बहन है़ सभी की देखभाल छोटू ही करता था़।