राजधानी राँची के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ अंचल कुमार पर हुआ जानलेवा हमला,पुलिस जांच में जुटी है

राँची। झारखण्ड की राजधानी राँची में एक डॉक्टर पर जानलेवा हमला हुआ है।शहर के बूटी स्थित गुलमोहर अस्पताल के संचालक सह हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ अंचल कुमार के ऊपर जानलेवा हमला हुआ। इस हमले में डॉ कुमार घायल हो गये।तत्काल डॉ कुमार को बेहतर इलाज के लिए मेडिका अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, चिकित्सक पर हमले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच-पड़ताल में जुट गयी है।बताया गया कि सोमवार की सुबह बूटी स्थित पानी टंकी के उनके घर में एक व्यक्ति ने पीछे से कुल्हाड़ी से मारकर घायल कर दिया।गंभीर रूप से घायल डॉ अंचल को तत्काल मेडिका अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।वहीं, पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। डॉ अंचल मेडिका अस्पताल में भर्ती डॉ अंचल ने कहा कि मैं अभी बिल्कुल ठीक हूं। उन्होंने साथियों समेत रिश्तेदार और सहयोगी का धन्यवाद दिया, जो हादसे के बाद से मेरी स्थिति को लेकर अधिक चिंतित रहते हुए इस मुसीबत की घड़ी में मेरा साथ दिया। डॉ अंचल ने कहा कि ही अपने काम पर वापस आऊंगा और पहले जैसा सब की सेवा करूंगा।इधर पुलिस हमला करने वाले आरोपी की तलाश में जुटी है।