Ranchi:धुर्वा बस स्टैंड में मिला मृत बिजली मिस्त्री, परिजनों व स्थानीय लोगों ने हत्या का आरोप लगा किया थाने का घेराव…

राँची।राजधानी राँची के धुर्वा थाना क्षेत्र स्थित बस स्टैंड के पास एक युवक राज कुमार बड़ाईक का शुक्रवार की सुबह शव मिला था। शव मिलने के बाद उसके परिजनों को इसकी सूचना दी गई। परिजनों ने शव मिलने के बाद पुलिस को जानकारी दी। फिर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा। देर शाम इस मामले को लेकर राज कुमार के परिजन और स्थानीय लोगो ने धुर्वा थाना का घेराव किया। उनका आरोप है कि राज कुमार बड़ाईक की किसी ने हत्या कर शव को बस स्टैंड में फेंक दिया। पुलिस ने वहां आसपास लगे सीसीटीवी की जांच की है। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि राज कुमार एक आटो में था। जिसे अॉटो वाले ने बस स्टैंड के पास उतारा है और फिर वहां से चला गया। अब पुलिस इस बात की जानकारी जुटा रही है कि उसे किस ऑटो वाले ने उतारा। इधर थाना का घेराव कर रहे स्थानीय लोगो को पुलिस ने समझाया है कि पूरे मामले की छानबीन की जाएगी। मृतक राज कुमार बड़ाईक किसी ठीकेदार के पास बिजली मिस्त्री का काम करता था। इधर हटिया डीएसपी राजा कुमार मित्रा ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह बताया जा सकता है कि उसकी मौत कैसे हुई। पूरे मामले की जांच की जा रही है। सीसीटीवी की जांच की जा रही है। आटो वाले से भी पूछताछ की जाएगी।