CoronaVirus in India:भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 50,357 नए मामले सामने आए,577 मौतें हुईं,देश में मौत की कुल संख्या 1,25,562 हो गई है।

नई दिल्ली।भारत में कोविड-19 के मामले 84 लाख के पार है।राहत की खबर है कि देश में कोरोना की रफ्तार में ब्रेक लग गया है।लगातार मरीजों की संख्या घट रही है।शनिवार को जारी रिपोर्ट अनुसार एक दिन में 50,357 नए मामले सामने आए। और भी अच्छी बात यह है कि संक्रमण से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 78 लाख के पार है। और जांच में तेजी आई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह अद्यतन किए गए आंकड़े के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 577 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 1,25,562 हो गई है।देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 84,62,081 हो गए हैं, जिनमें से 5,16,632 लोगों का उपचार चल रहा है और 78,19,887 लोग उपचार के बाद इस बीमारी से उबर चुके हैं। संक्रमण के कुल मामलों में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं।

पिछले 24 घंटे में 11.13 लाख के नमूनों की जांच हुई है।भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक, देशभर में 06 नवम्बर तक कुल 11,65,42,304 नमूनों की जांच की गई, जिनमें से शुक्रवार को एक दिन में 11,13,209 नमूनों की जांच की गई।