#CORONA UPDATE:भारत में पिछले 24 घंटों में 61,408 नए COVID19 मामले, 57,468 रिकवरी और 836 मौतें रिपोर्ट की गई हैं।

नई दिल्ली।केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार,बीते 24 घंटे में कोरोना के 61,408 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 836 कोरोना मरीजों की मौत हो गई है।57,468 की रिकवरी हुई है। इसके साथ ही देश में कोरोना मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 31,06,349 हो गई है। इनमें से 7,11,608 एक्टिव केस हैं और 23,38,036 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं। देश में अब तक कोरोना से 57,542 की मौत हुई है।

भारत में पिछले 24 घंटों में 61,408 नए COVID19 मामले, 57,468 रिकवरी और 836 मौतें रिपोर्ट की गई हैं। कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 31,06,349 हो गई है, जिसमें 23,38,036 ठीक/ डिस्चार्ज/ माइग्रेट मामले और 57,542 मौतें शामिल हैं।

23 अगस्त तक देश में साढ़े 3 करोड़ से कोरोना सैंपल टेस्ट हुए।इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के आंकड़ों के अनुसार, देश में 23 अगस्त तक कुल 3,59,02,137 कोरोना सैंपल की जांच हुई है। वहीं रविवार को ही 6,09,917 सैंपल टेस्ट हुए हैं।