लॉकडाउन भारत के बीच झारखण्ड में पाँच आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर

राँची। झारखण्ड में बढ़ते कोरोना महामारी के बीच राज्य की हेमन्त सरकार ने प्रदेश के पांच आइपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। इस स्थानांतरण से संबंधित अधिसूचना शनिवार को जारी कर दी गई है। जारी अधिसूचना के अनुसार आईपीएस अनिल पाल्टा को सीआइडी व आईपीएस आरके मल्लिक को विशेष शाखा का नया एडीजी बनाया गया है।

देखें कौन कहाँ से कहाँ गए

अजय कुमार सिंह : एडीजी विशेष शाखा से एडीजी संचार एवं तकनीकी सेवा झारखंड।
अनिल पाल्टा : प्रबंध निदेशक झारखंड पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन लिमिटेड व एडीजी प्रशिक्षण से एडीजी सीआइडी। ये एडीजी प्रशिक्षण के भी प्रभार में रहेंगे।
आरके मल्लिक : एडीजी पुलिस आधुनिकीकरण से एडीजी विशेष शाखा।
अंजनी कुमार झा : एसपी गुमला व समादेष्टा आइआरबी-5 से एसपी सीआइडी।
हृदीप पी. जनार्दनन :एसपी सीआइडी से एसपी गुमला। इन्हें आइआरबी-5 के समादेष्टा का भी अतिरिक्त प्रभार।