#CORONA BREAKING:झारखण्ड में कोरोना का बिस्फोट जारी है,राँची में 25 और आज अभीतक 156 कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है।

राँची।झारखण्ड़ में कोरोना का कहर जारी है।गुरुवार को जहां 170 कोरोना पॉजिटिव मिले थे वहीं आज शुक्रवार 10 जुलाई को रात 9 बजे तक 156 कोरोना पॉजिटीव मिले है।जिसमे धनबाद 8,दुमका 1,पूर्वी सिंहभूम 21,राँची 25,गिरिडीह 3,हजारीबाग 13,गढ़वा 8,पाकुड़ 17,लोहरदगा 14 ,पलामू 3 ,साहेबगंज 5,चतरा 14 ,रामगढ़ 2,गोड्डा 1,कोडरमा 5,लातेहार 2,चाईबासा 14 है कुल 156 और राज्य का आंकड़ा 3518 हो गया।

राँची स्टेषन रोड में एक फ्लैट से एक ही परिवार के 5 पॉजिटीव मिले हैं वहीं,हिंदपिड़ी,विद्यापतिनगर,महिलोंग,1 रिम्स, 1अरगोड़ा 4 मेदांता, 5 आइडीएसपी, 8 मेडिका से प्राइवेट लैब में तीन व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव समेत अन्य जगहों पर कुल राँची में 25 नए कोरोना पॉजिटीव की पुष्टि हुई है।

14 कोरोना संक्रमित की हुई पहचान

पूर्वी सिंहभूम जिले में आज 14 कोरोना संक्रमित की पहचान हुई है। संक्रमितों में 4 का गुजरात, 1 पटना, 1 रांची तथा 1 का हैदराबाद का ट्रेवल हिस्ट्री है। 2 संक्रमित सुंदरनगर, 5 मानगो, 1 साक्ची, 1 कदमा, 2 बारीडीह, 1 साक्ची, 1 सिदगोड़ा तथा 1 बिरसानगर के रहने वाले हैं। कोरोना संक्रमण का पहचान होने पर संक्रमितों को कोविड वार्ड में भर्ती कराया जा रहा है। जिलेवासियों से आग्रह है कि कोरोना वायरस के संभाव्य प्रसार को रोकने में जिला प्रशासन का सहयोग करें- अनावश्यक अपने घरों से बाहर ना निकलें, मास्क का प्रयोग करें, नियमित हाथों को साबुन से धोयें या सैनिटाइजर का प्रयोग करें, यत्र-तत्र न थूकें तथा सामाजिक दूरी के नियमों का अनुपालन करें।