CORONA BREAKING:राँची से 1494 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं,राँची में 43 की मौत,राज्य में आज 5903 नए कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि,103 मौतें हुई है

राँची।झारखण्ड में कोरोना का कहर जारी है।कोरोना की दूसरी लहर में कोरोना ने फिर तेज रफ़्तार पकड़ ली है।थमने का नाम नहीं ले रहा है।आज राज्य में कोरोना का फिर विस्फोट हुआ है और 5903 नए संक्रमित मरीजों के मामले आये हैं।कोरोना लगातार वृद्धि हो रही है।

वहीं राजधानी राँची में कोरोना के सबसे अधिक 15494 संक्रमित मरीज हैं।स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक 25 अप्रैल 2021 को राँची जिले में 1494 कोरोना मरीज मिले हैं। 43 मरीज की मौत हुई है।राँची जिले में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 15494 हो गया है।अबतक राँची मे 590 लोगों की मौत हुई है।आज 723 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं।अब तक कुल 61,115 पॉजिटिव केस आए हैं, जिसमें 45103 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं।

वहीं आज राज्यभर में कोरोना के 5903 नए मरीज मिले हैं,जबकि राज्यभर में 3287 लोगों ने कोरोना को मात दिया है। 103 मरीज की मौत हुई है।वहीं राज्यभर में कोरोना से मौत का आंकड़ा बढ़कर 1991 पर पहुंच गया है।

राज्यभर में कोरोना के 48105 एक्टिव केस

स्वास्थ विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक झारखण्ड में कोरोना के कुल 48105 एक्टिव केस है।राज्य के विभिन्न जिले से आज कुल 5903 नए संक्रमित मरीज मिले हैं।