चतरा पुलिस ने नक्सलियों की साजिश को किया नाकाम,पुल के नीचे विस्फोटक बरामद

चतरा।झारखण्ड के चतरा पुलिस ने नक्सलियों की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है।एसपी राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए. जिले के कुंदा थाना क्षेत्र के चिलोई सिद्दकी मोड़ स्थित पुल के नीचे से विस्फोटक बरामद किया है.बताया जा रहा है कि नक्सलियों द्वारा सिद्दकी पुल के पास विस्फोटक लगाया गया था. बरामद विस्फोटक में 200 ग्राम शीशा का टुकड़ा, 1.5 किलो 8 एमएम कटिंग सरिया, आधा किलो कील, 20 मीटर तार और डेटोनेटर बरामद किया गया है. हालांकि मौके पर पहुंची बीडीएस की टीम बरामद विस्फोटक को नष्ट कर दिया है.

गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई:

एसपी राकेश रंजन को गुप्त सूचना मिली थी कि नक्सलियों के द्वारा सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने की नियत से पुल के नीचे विस्फोटक लगाया गया है. हिंदी सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए विस्फोटक को समय रहते ही बरामद कर उसे नष्ट कर दिया इस मामले में आगे की जांच जारी है.