ग्रामीणों ने जैसे ही थाना का घेराव किया,फरार आरोपी को पुलिस ने तुरंत गिरफ्तार कर लिया

राँची।नामकुम थाना अंतर्गत खरसीदाग ओपी पुलिस पर एक तरफा कार्यवाही करने के आरोप लगाकर ग्रामीणों ने किया ओपी का घेराव।बताया गया कि जानलेवा हमले के आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ग्रामीण खरसीदाग ओपी का घेराव करने रविवार को दिन में ग्रामीण पहुंचे। जिसके बाद देर शाम पुलिस ने आरोपी भजन उरांव को गिरफ्तार कर लिया।ज्ञात हो 3 जून को खरसीदाग ओपी क्षेत्र के डहु टोली में जमीन विवाद में भजन उरांव ने टांगी से मारकर राघु उरांव उर्फ लिण्डा को गंभीर रुप से घायल कर दिया था। राघु को इलाज के लिए राँची के निजी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था जहां उसकी स्थिति अब भी गंभीर बनी हुई है।घटना के एक सप्ताह बाद भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज़ ग्रामीणों ने ओपी का घेराव किया।ग्रामीणों ने बताया कि आरोपी की पहचान होने के बाद भी अबतक गिरफ्तारी नहीं हुई है।इसमें पुलिस की लापरवाही दिखाई दे रही है या पुलिस आरोपी से के परिजनों से मिला है। मौके पर पूर्व मुखिया शारदा टोप्पो,जिप सदस्य रामअवतार केरकेट्टा, बिपिन टोप्पो, भाजपा नेत्री आरती कुजूर पहुंचे एवं ग्रामीणों का समर्थन करते हुए प्रभारी से बात की एवं जल्द आरोपी की गिरफ्तारी करने को कहा।वहीं ओपी प्रभारी बैजनाथ कुमार ने बताया कि आरोपी फरार चल रहा था।केस में सुपर विज़न आज हुआ जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।आज सोमवार को आरोपी को भेजा जाएगा जेल।