Ranchi: News 11 के मालिक अरूप चटर्जी और उनकी पत्नी के खिलाफ एक और मामला सुखदेवनगर थाना में दर्ज

राँची। न्यूज 11 के मालिक अरूप चटर्जी और उनकी पत्नी बेबी चटर्जी के खिलाफ राँची पुलिस ने मामला दर्ज किया है।ओनवा टेली सिस्टम नाम की कंपनी ने शनिवार को सुखदेव नगर थाना में जालसाजी के तहत मंहगे प्रसारण उपकरणों को अवैध रूप से कब्जे में रखकर किराया का भुगतान नहीं करने और करोड़ों रुपए की क्षति पहुंचाने और जान मारने की धमकी देने के आरोप में मामला दर्ज कराया है।जिसके बाद सुखदेव नगर थाना में कांड संख्या 319/22 दर्ज हुआ है और 406, 420, 34, 506 आईपीसी और 130 एनआई एक्ट के तहत् मामला दर्ज हुआ है।

क्या है मामला

ओनवा टेली सिस्टम नाम की कंपनी के द्वारा सुखदेव नगर थाना में दर्ज कराए गए मामले में कहा गया है कि अक्टूबर 2019 में अरूप चटर्जी की कंपनी को कई मंहगे उपकरण की आपूर्ति 4.50 लाख के मासिक किराए के आधार पर की गई।जिसके बाद अरूप चटर्जी के द्वारा शुरुआत से ही जालसाजी और बेईमानी की नियत से कार्य करते हुए मेरी कंपनी को मासिक किराया के रूप में एक करोड़ रूपए का चेक उपलब्ध कराया गया। इसे कंपनी के द्वारा बैंक में भुगतान के लिए प्रस्तुत किए जाने पर भुगतान पर रोक लगाने के कारण चेक का भुगतान प्राप्त नहीं हो पाया. इस संबंध में जब अरूप चटर्जी से संपर्क कर भुगतान के लिए अनुरोध किया तो, वह टालमटोल करते रहे और बकाया किराया की असली के लिए अपने विरुद्ध कानूनी कार्रवाई नहीं किए जाने का अनुरोध किया।काफी टालमटोल करने के बाद जब अरूप चटर्जी से लिए गए उपकरण वापस करने का अनुरोध किया गया, तो अरूप चटर्जी ने वापस करने से इंकार कर दिया और जान माल के नुकसान और गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी. इसके अलावा रांची में आने पर पुलिस अथवा किसी भी और किसी पास शिकायत करने पर जान से मारने की भी धमकी दी गई।