Ranchi:मुरी में हिंडाल्को प्लांट में लिकर पाइप फटने से 2 सुपरवाइजर समेत 11 मजदूर घायल

राँची।जिले के मुरी स्थित हिंडाल्को प्लांट में लिकर पाइप फटने से दो सुपरवाइजर समेत 11 मजदूर घायल हो गए।यह हादसा मंगलवार को हिंडाल्को प्लांट में हुई है।घायल लोगों को आनन फानन राँची के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।जानकारी के अनुसार मंगलवार को हिंडाल्को प्लांट में लिकर पाइप में ब्लास्ट हो गया. प्लांट में कास्टिक पाउडर का निर्माण हो रहा था।वहां से निकला कचरा लिकर पाइप के जरिए बाहर आता है। इसी दौरान मंगलवार को लिकर पाइप में ब्लास्ट हो गया जिसके चपेट में आने से मजदूर घायल हो गए. बताया जा रहा है कि ,जो लीकर पाइप फटा है उसका तापमान 250 डिग्री सेल्सियस है।सूचना है कि 12 इंंच के सेलेरी लीकर पाइप में पहले से लीकेज था।बोरा बांध कर काम चलाया जा रहा था।मजदूरों ने प्रबंधन को पहले भी इसकी सूचना दी थी। लेकिन इस पर ध्यान नहीं दिया गया था।

मुरी के हिंडाल्को प्लांट में इससे पहले भी हादसा हो चुका है।बीते 10 अप्रैल 2019 को यहां रेड मड पौंड धंस गया था।इसका मलबा करीब डेढ़ किमी तक फैल गया था. घटना इतनी भयावह थी कि तीन हाइवा, एक पोकलेन, दो ट्रैक्टर भी मलबे में दब गए थे।खेत में लगीं फसलें खराब हो गईं थीं।हालांकि जांच के बाद यह साफ हो गया था कि घटना में किसी की मौत नहीं हुई थी।