Big Breaking: सिमडेगा में 8 नए कोरोना पॉजिटिव केस की पुष्टि के साथ जिले में 24 तो सूबे में 736 हुई संख्या

सिमडेगा। झारखण्ड में कोरोना का कहर जारी है। सिमडेगा से 8 नए कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है। राज्य में आंकड़ा 736 हो गई है। आज दिनांक 03 जून 2020 को कोविड-19 के संदिग्ध व्यक्तियों के भेजे गए सैंपल की मेडिकल जांच रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग सिमडेगा को प्राप्त हुई।जिसमे आठ व्यक्ति का रिपोर्ट पॉजिटिव पाया गया। 6 पुरुष एव 2 महिला है। 5 व्यक्ति कुरडेग के एवमं 3 व्यक्ति बानो प्रखंड के है।

उम्र 17-65 के बीच मे है।

ज्ञात हो कि इन 8 का बाहर से जिला आने के उपरान्त मेडिकल जाँच करते हुए, जिला प्रशासन के द्वारा कोरेंटाइन केंद्र में रखा गया था। जहाँ इन 8 का सैम्पल मेडिकल टीम के द्वारा एकत्र करते हुए, जाँच हेतु भेजा गया था।

इन आठों का सैम्पल 24.05.2020 को लिया गया था।

रिपोर्ट प्राप्त होते हीं उक्त व्यक्तियों को अनुमंडल पदाधिकारी श्री कुंवर सिंह पाहन एवं सिविल सर्जन डॉ0 पीके सिन्हा के द्वारा शांति भवन मेडिकल सेन्टर के कोविड वार्ड में आइसोलेट करने की कार्रवाई की जा रही है।