अर्थ आवर डे आज: पर्यावरण की रक्षा के लिए रात 8.30 से 9.30 तक घर की बिजली रखें बन्द

बिजली बचाने के लिए आज रात एक घंटे के लिए पूरी दुनिया में अंधेरा हो जाएगा। ऐसा इसलिए किया जा रहा क्योंकि आज अर्थ आवर डे मनाया जा रहा है। अर्थ आवर डे की शुरुआत बिजली और पर्यावरण बचाने के मकसद से की गयी है। यह अभियान अर्थ ऑवर वर्ल्ड वाइड फंड के तहत चलाया जा रहा है। अर्थ आवर डे वाले दिन तय समय पर गैर जरूरी बिजली उपकरण बंद रखने की अपील की जाती है। इस साल आज 28 मार्च को 8:30 से 9:30 तक बिजली बचाने की अपील की जा रही है। सोशल साइट्स पर भी लोग इसके लिए अपील कर रहे हैं।

अर्थ आवर डे की शुरुआत वर्ल्ड वाइड फण्ड फॉर नेचर (wwf) द्वारा शुरू किया गया था। पहली बार इसे साल 2007 में ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर में मनाया गया, इसमें लोगों से सारी लाइटें 60 मिनट के लिए बंद करने की अपील की गई। धीरे-धीरे इसे विश्वभर में अपनाया मनाया जाने लगा। आज यह सिर्फ एक अभियान नहीं बल्कि एक आंदोलन के रूप में खड़ा हो चुका है। पिछले साल भारत में मुंबई के गेट वे ऑफ इंडिया पर भी अर्थ आवर मनाया गया था। अर्थ आवर हर साल मार्च के आखिरी शनिवार को मनाया जाता है। देश में पिछले साल तो कई जगह लोगों ने कैंडल जलाकर भी अर्थ आवर को सेलिब्रेट किया था। आप भी आज रात 8.30 से 9.30 बजे अपने घर के इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स और गैर जरूरी बत्तियों को बंद करके रखें और प्रकृति को बचाने के इस मुहिम का हिस्सा बनें।