सेक्रेड हार्ट स्कूल की छात्रा का तीन डॉक्टरों ने किया ऑपरेशन,अभी भी वेंटीलेटर पर,स्थिति बनी हुई है गंभीर…..

–शुक्रवार को छात्रा ने स्कूल की छत से लगा दी थी छलांग, जबड़ा, जांघ और बाह की हड्डी गई थी टूट

राँची।सेक्रेड हार्ट की कक्षा छठी की एक छात्रा ने शुक्रवार को स्कूल की छत से छलांग लगा दी थी। उसका जबड़ा, जांघ और बाह की हड्डी टूट गई थी। शनिवार को एक निजी अस्पताल में छात्रा के हड्डी का ऑपरेशन डॉ. अंकुर और डॉ विशाल ने किया। वहीं उसके जबड़े का भी ऑपरेशन डॉ अनुज ने किया। फिलहाल छात्रा आईसीयू वेंटिलेटर पर है। डाक्टरों के अनुसार अभी भी उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। डाक्टर उसे अब्जर्वेशन में रखे हुए है। डॉक्टरों के अनुसार आने वाले 48 घंटे उसके लिए काफी अहम है। शुक्रवार को घटना के बाद छात्रा के पिता को जानकारी मिली थी कि उनकी बेटी ग्राउंड में गिर गई है, जिसकी वजह से उसे चोट आई है। लेकिन बाद में देर रात उन्हें जानकारी मिली की उनकी बेटी ने छत से छलांग लगाई। शनिवार को छात्रा के पिता ने कहा कि ये स्कूल प्रबंधन की लापरवाही है। क्योंकि किसी भी स्कूल का छत खुला नहीं रहता है। वह छत पर कैसे चली गई। इधर, शुक्रवार को एफएसएल की टीम ने स्कूल में जांच की। छत जहां से वह कूदी थी और जहां गिरी थी वहां से मेटेरियल कलेक्ट किया। जिसे एविडेंस के रूप में पुलिस को सौंपा है। इधर, तुपुदाना ओपी की पुलिस ने छात्रा के पिता से पूछताछ की। हालांकि अभी छात्रा के पिता ने इस संबंध में स्कूल के विरुद्ध कोई प्राथमिकी या शिकायत दर्ज नहीं कराई है। पिता ने कहा है कि पहले वे बच्ची का इलाज कराएंगे इसके बाद वे निर्णय लेेंगे कि उन्हें क्या करना है।