गुमला:कंस्ट्रक्शन कंपनी के साईट पर चली गोलियां,तीन अपराधियों ने की फायरिंग,पुलिस छानबीन में जुटी है
गुमला।झारखण्ड गुमला जिले के पालकोट थाना क्षेत्र स्थित डहुपानी पंचायत के लोटवा गांव में सत्या कंस्ट्रक्शन कंपनी के साईट पर शनिवार की देर रात 10:30 बजे अज्ञात अपराधियो ने पहुंचकर मुंसी मुकेश कुमार को कमरे में बंद कर चेतावनी दी। फिर लोकल रायफल (भरठुआ) से फायरिंग करते हुए फरार हो गये।इधर घटना की सुचना रविवार पालकोट पुलिस को दी गई। वहीं जानकारी मिलने पर घटना स्थल पहुंचे बसिया डीएसपी आनंद विकास लागुरी व पालकोट थाना प्रभारी राहुल झा ने घटनास्थल पर पहुँचे।घटना स्थल से एक क्षतिग्रस्त एक नाली बन्दुक बरामद किया है।
मिली जानकारी के अनुसार सत्या कंस्ट्रक्शन कंपनी का उग्रवाद प्रभावित डहुपानी पंचायत के लोटवा से बोड़ाडीह तक नौ किमी सड़क निर्माण का काम चल रहा है। वहीं इस घटना के संबंध में साईट इंचार्ज मुकेश कुमार ने बतया की शनिवार रात 10:30 बजे के सभी मजदुर खाना खा के सो रहे थे। तभी हथियार से लैस तीन नकाबपोस अपराधियों ने साईट पर पहुंच कर मिलर ऑपरेटर मनोज सोरेन को उठाया और मुंशी मुकेश कुमार को बुलाने को कहा। जब ऑपरेटर ने दूर किसी घर में रह रहे मुंशी को बुलाने गया और आने में देर होने लगा। तो अपराधियो ने मजदूरों को काम बंद करने की चेतावनी देते हुए दो फायर किया और वहां से चलते बने।
इधर सुचना मिलने पर रविवार सुबह बसिया एसडीपीओ आनंद विकास लागुरी पालकोट थाना प्रभारी राहुल झा, सब इंस्पेक्टर निरंजन कुमार व भारी संख्या में पुलिस बल के जवान के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। जहां उन्होंने विस्तृत रुप से मुंशी मुकेश कुमार और मजदूर मनोज सोरेंग, मधु गोप, कार्तिक गोप, गोविंदा भगत, अनिल उरांव से घटना की जानकारी लिया।
बाद में पुलिस अधिकारियों ने घटना स्थल से कुछ दुरी पर एक क्षतिग्रस्त बजौवा बन्दुक बरामद किया है। आशंका व्यक्त किया जा रहा है कि फायरिंग के दौरान बन्दुक का नाली फट गया होगा। जिसमें फायरिंग करने वाले के जख्मी होने की संम्भावना है। फरार हो गये होंगे।
इधर घटनास्थल पर एसडीपीओ विकास आनंद लागुरी ने कहा कि यह उग्रवादियों की घटना नहीं है। सड़क निर्माण में बाधा पहुंचाने के उद्देश्य से आज्ञात अपराधियों ने इस तरह की हरकत करने का प्रयास किया है। उग्रवादी संगठन इस तरह की हरकत नहीं करते।पुलिस प्रशासन सभी विंदुओं पर गहन रुप से अनूसंधान में जुटी है।इस घटना में जो भी अपराधी शामिल होंगे।जल्द पकड़े जायेंगे।