होली के दिन बड़ी घटना को अंजाम देने की थी योजना,उससे पहले हथियार के साथ पुलिस की गिरफ्त में आ गया तीन अपराधी…..

 

गुमला।झारखण्ड के गुमला जिले के पालकोट पुलिस ने गुप्त सूचना पर हथियार के साथ पालकोट स्वास्थ्य केंद्र के पास से 3 युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार युवक (मंगलवार) होली के दिन किसी घटना को अंजाम देने के फिराक में जुटे थे। गिरफ्तार युवकों में खुंटी जिला के मुरहु निवासी अमरजीत महतो, पालकोट के तेलीटोली निवासी बादल साहु व पालकोट कंसारी मुहल्ला निवासी सौरभ कंसारी के नाम शामिल है।

इस संबंध में एसडीपीओ बसिया नजीर अख्तर ने प्रेस कान्फ्रेंस करते हुए बताया कि पुलिस को हथियार के साथ कुछ लोगों के इकट्ठा होने की सूचना मिली थी। मामले के सत्यापन को लेकर पालकोट थाना प्रभारी मो. जहांगीर, पुअनि गौतम वर्मा एव सहस्त्र बल के साथ सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पालकोट पहुंचे। जहां पुलिस को देखते ही तीन लड़के बाइक से भागने का प्रयास किया। जिन्हें सशस्त्र बलों के सहयोग से पकड़ा गया। जिनकी तलाशी लेने पर उन तीनों के पास से एक देसी कट्टा, दो जिंदा गोली व ग्लैमर बाइक बरामद किया गया।हथियार ,गोली एवं बाइक को विधिवत जब्त कर तीनों पकड़ाये व्यक्तियों को गिरफ्तार कर थाना लाया गया। जहां से आज उसे जेल भेज दिया गया।