स्कूल बस का अचानक स्टीयरिंग हुआ फैल,चालक की सूझबूझ से हादसा टला… बस में बैठे बच्चों में अफरा-तफरी मची..

राँची।राजधानी राँची में शुक्रवार को पुराना विधानसभा के पास एक स्कूल के बस का स्टीयरिंग फेल हो गया। स्टीयरिंग फेल से बस अनियंत्रित हो गई। इसके बाद बस में सवार बच्चों में अफरा तफरी मच गई। बच्चे घबरा गए। अचानक उसी समय मुख्यमंत्री का काफिला भी पार होने वाला था। लेकिन बस के चालक ने तत्परता दिखाते हुए समझदारी दिखाई और बस को किसी तरह से रोका। बस रूकने के बाद उसमें से बच्चों को उतारा गया। स्कूल के शिक्षकों को इसकी जानकारी दी गई। शिक्षक भी तुरंत वहां पहुंच गए और बस में सवार सभी बच्चों को दूसरी बस से अपने अपने घर भेजा गया। घटना की जानकारी मिलने पर वहां पुलिस भी पहुंच गई।वहीं काफी संख्या में लोग भी जुट गए।लोगों और मौके पर पहुँची पुलिस ने बस को धक्का देकर साइड किया।वहीं वहां जुटे लोगों ने कहा कि स्कूल में खटारा बस चलाकर प्रबंधक सिर्फ पैसा वसूली करता है।बच्चों की सुरक्षा का कोई ख्याल नहीं रखता है।बस यहां तो धीमी रफ्तार में थी अगर बस थोड़ी सी भी तेज रफ्तार में रहती तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।