प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने राँची रजिस्ट्री ऑफिस में की छापेमारी,माइनिंग लीज सहित कई दस्तावेज साथ में ले जाने की सूचना ……

राँची।राजधानी राँची में शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय की टीम कचहरी स्थित रजिस्ट्री कार्यालय पहुंची।वहां ED ने माइनिंग लीज से संबंधित दस्तावेज तलाश किए। जानकारी के मुताबिक,देर शाम करीब 5:30 बजे ED के अधिकारी रजिस्ट्री कार्यालय पहुंचे। इस दौरान एजेंसी ने माइनिंग लीज से संबंधित कई दस्तावेज प्राप्त किए।वहीं हाल के दिनों में राँची में जिन भूखंडों की रजिस्ट्री चर्चा में रही,उनके रिकॉर्ड भी ED ने तलाश किए, जिन्हें ED की टीम अपने साथ ले गई।बता दें कि खनन लीज से संबंधित मामला झारखण्ड में पिछले वर्ष से काफी चर्चा में हैं। जिन रिकॉर्ड की खोजबीन ED कर रही है वह मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नाम से मिले खनन पट्टा (माइनिंग लीज) की है।वहीं यह भी सूचना है कि उनके परिवार के अन्य सदस्यों के नाम पर हुई रजिस्ट्री के दस्तावेज भी ED के हाथ लगे हैं।