राँची :पिठौरिया थाना का छोटा बाबू बनकर वसूली करने गया था,गांव वाले कि सूचना पर पुलिस ने किया गिरफ्तार

राँची।नकली पुलिस बनकर महिलाओं से ठगी और छेड़खानी करने का मामला सामने आया है।बताया गया कि आज पिठोरिया थाना क्षेत्र में पिठोरिया थाने का छोटा बाबू बनकर कई महिलाओं के साथ छेड़खानी और लोगों को धमकाते हुए वसूली का काम कर रहा था। इस सम्बंध में पिठौरिया थाना प्रभारी रविशंकर ने बताया कि सूचना मिल रही थी कि छोटा बाबू बनकर महिलाओं के साथ छेड़खानी और वसूली का काम किया जा रहा है। सूचना मिलने पर पुलिस ने मामले की जांच करने पहुँची और नकली पुलिस वाले को हिरासत में लेकर पूछताछ की। इस पूछताछ में सामने आया है कि छोटा बाबू बनकर गांजा कारोबार कर रहे कारोबारी के पास जाकर धमकाना और उनसे जबरन वसूली करना अपना पेशा बना लिया था।आरोपी ने अपने कारनामे को कबूल किया है और बताया कि पिछले कुछ दिनों से ही इस काम को शुरू किया है।

छोटा बाबू बनकर वसूली करने वाला का नाम लल्लन उर्फ लाल है और वह चंदवे का रहने वाला है। नकली छोटा बाबू कई महिलाओं के साथ छेड़खानी भी किया है।पुलिस ने बताया कि आज चंदवे निवासी लल्लन उर्फ लाल पिठौरिया थाना का छोटा बाबू बनकर एक घर में जाकर धमकाया और कहा कि तुम गांजा का कारोबार करते हो इसलिए तुम मुझे पच्चास हज़ार दो, मैं पिठौरिया थाने का छोटा बाबू हूँ। इस घटना की सूचना पिठौरिया थाना प्रभारी को दी गई जिसके बाद पूरे मामले की खुलासा हुआ है।