Ranchi:रंगदारी लेने पहुँचा था अपराधी,पुलिस ने घेराबंदी कर किया गिरफ्तार,पिस्टल और गोली बरामद

राँची।जिले के तमाड़ थाना क्षेत्र में रंगदारी मांगने आये कुख्यात अपराधकर्मी को पुलिस ने  हथियार के साथ गिरफ्तार किया है।मिली जानकारी के अनुसार एसएसपी सुरेन्द्र झा को गुप्त सूचना मिली थी कि तमाड़ थाना क्षेत्र के दिवड़ी मंदिर के पास एक अपराधकर्मी हथियार लेकर रंगदारी मांगने आया हुआ है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए बुंडू एसडीपीओ अजय कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन कर दिवड़ी गांव की घेराबंदी कर दी गयी।तभी मंदिर के बाहर बस पड़ाव के पास पुलिस को देखते ही एक युवक भागने लगा।जिसे पुलिस ने दौड़ा कर पकड़ लिया और तलाशी लेने पर इसके पास से एक देशी 9 एमएम का पिस्टल और गोली बरामद किया।गिऱफ्तार अपराधी ने पूछताछ में अपना नाम रमण बागती बताया।पुलिस ने बताया कि इस अपराधी की तलाश पुलिस को पहले से ही थी।

बुंडू एसडीपीओ अजय कुमार ने अपने कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार रमण बागती खूंटी जिला के अड़की थाना क्षेत्र के भुसुडीह गांव का रहने वाला है।इसके उपर चौका थाना में ठेकेदार राजू महतो हत्याकांड के अलावा तमाड़ में लुट,रंगदारी और हथियार रखने के तीन मामले दर्ज हैं।वहीं नामकुम थाना में भी चोरी का एक मामला दर्ज है।बताया गया कि हाल ही में जेल से छुट कर वह बाहर निकला है और क्षेत्र में ठेकेदारों और अफीम की खेती करने वालों से रंगदारी लेने का काम कर रहा था।

error: Content is protected !!