गढ़वा के चितविश्राम क्वॉरेंटाइन सेंटर से 6 लोग फरार, प्रशासन ने पकड़ा। उपायुक्त ने दिए एफआईआर के आदेश।
गढ़वा: गढ़वा जिले के बंशीधर नगर के चितविश्राम क्वॉरेंटाइन में रखे सभी आधा दर्जन लोग फरार हो गए। ये सभी बाहर से मजदूरी कर लौटे थे। इसका पता तब चला जब श्री बंशीधर नगर के अनुमंडल पदाधिकारी कमलेश्वर नारायण वार्ड का निरीक्षण करने चित विश्राम पहुंचे, निरीक्षण के क्रम में ताला लटका देख और वार्ड को खाली देख अनुमंडल पदाधिकारी के होश उड़ गए। यहां तक कि क्वांरेंटाइन सेंटर की निगरानी में रखे गए कर्मी भी गायब मिले। हालांकि फरार हुए लोगों को प्रशासन द्वारा तुरंत खोजकरपकड़ लिया गया। उन्होंने तुरंत प्रखंड विकास पदाधिकारी को फटकार लगाई तथा मुखिया सहित सभी कर्मियों पर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया। अनुमंडल पदाधिकारी ने चितविश्राम पंचायत के मुखिया मुश्ताक अहमद शेख का अविलंब वित्तीय पावर सीज करने का आदेश दिया. साथ ही क्वांरेंटाइन सेंटर के प्रभारी का उपायुक्त के निर्देश पर तत्काल मानदेय स्थगित करते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
चितविश्राम क्वॉरेंटाइन में रखे गए लोगों के भागने की खबर पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गई, इसकी सूचना पाकर गढ़वा डीसी हर्ष मंगला ने इसे संज्ञान में अविलंब लेते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी को आदेश दिया कि फरार सभी छह लोगों के खिलाफ केस दर्ज करें, और मुखिया को पद मुक्त करने हेतु विभाग को लिखित आवेदन दें। साथ ही फरार हुए लोगों को उनके घर के अन्यत्र दूर के क्वारंटाईन केंद्र में रखने की व्यवस्था करने का निर्देश भी दिए।