एसपी ने नक्सल प्रभावित इलाकों का किया दौरा:बूथ और क्लस्टर का किया निरीक्षण,लोगों से निर्भिक होकर मतदान करने की अपील…

गिरीडीह।शांतिपूर्ण माहौल में लोकसभा चुनाव संपन्न कराने को लेकर पुलिस-प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है।बुधवार को गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा ने नक्सल प्रभावित पीरटांड प्रखंड इलाके के जिले के संवेदनशील बूथों और क्लस्टर का निरीक्षण किया।इस दौरान एसपी ने अंगैया,बिसनपुर,खेतड़ाबार,पीरटांड और मांसोटांड उत्क्रमित मध्य विद्यालय गए।इस दौरान उनके साथ डीएसपी के अलावे कई पुलिस पदाधिकारी शामिल थे।

बूथों का निरीक्षण करने के दौरान एसपी ने थाना प्रभारी को सुरक्षा के मद्देनजर सभी तैयारियां पूरी तरह से दुरुस्त करने का निर्देश दिया।साथ ही बूथों में सारी व्यवस्था जैसे पेयजल, बिजली, साफ-सफाई समेत अन्य तमाम सुविधा की जानकारी लेकर इसे ठीक करने की बात कही।वहीं एसपी दीपक कुमार शर्मा स्कूल के बच्चों से मिले।बच्चो के बीच टॉफी बिस्कुट बांटे।बच्चों से पढ़ाई के सम्बंध में बातचीत की।एसपी ने स्थानीय लोगों से मिलकर निर्भीक होकर वोट डालने की अपील की।

error: Content is protected !!