जयपुर:दर्दनाक सड़क हादसे में 6 छात्रों की मौत,5 घायल,परीक्षा देने जा रहे थे छात्र,ईको वेन तेज रफ्तार में ट्रक में जा घुसी

झारखण्ड न्यूज ,राँची

जयपुर।राजस्थान के जयपुर स्थित चाकसू में आज सुबह एक भीषण और दर्दनाक सड़क हादसा हुई है जहां 6 छात्रों की मौत हो गई है।बताया जा रहा है कि शनिवार सुबह NH-12 निमोडिया मोड के पास एक बेकाबू ईको वैन ट्रक में जा घुसी जिससे वैन में सवार 6 छात्रों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि पांच अन्य घायल हो गए। बताया जा रहा है कि वैन में सवार सभी 11 लोग बारां से सीकर REET की परीक्षा देने के लिए जा रहे थे। घायलों को चाकसू के महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है।

इधर सूचना के मिलने के बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री ने हादसे पर शोक प्रकट करते हुए कहा, ‘चाकसू में सड़क हादसे में छह रीट अभ्यर्थियों की मृत्यु दुखद है। मैं ईश्वर से सभी दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं। मुख्यमंत्री सहायता कोष से मृतकों के परिजनों को 2 लाख एवं घायलों को 50 हजार रूपए मुआवजा दिया जाएगा। मैं सभी अभ्यर्थियों से निवेदन करता हूं कि यात्रा करते हुए सावधानी रखें। तेज गति एवं असावधानीपूर्ण तरीके से वाहन ना चलाएं। यथासंभव सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करें। कोई भी परीक्षा आपके जीवन से बड़ी नहीं हो सकती है।’

वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सभी छात्र बारां जिले के बताए जा रहे हैं। वैन और ट्राले की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही 6 लोगों की मौत हो गई। हादसे की कुछ दर्दनाक तस्वीरें भी सामने आई हैं जिसमें दिख रहा है कि वैन ट्रक में घुस गई है और आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका है।

बता दें कि राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (आरईईटी) परीक्षा 26 सितंबर को होनी है जिसके लिए राज्य में विभिन्न परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। राजस्थान के लिए स्कूल शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने हादसे पर ट्वीट करते हुए कहा, ‘आज चाकसु के पास रीट परीक्षा देने जा रहे परीक्षार्थियों की वैन के दुर्घटनाग्रस्त होने की वजह से 6 छात्रों की मौत व 5 के घायल होने की हृदय विदारक सूचना मिली। भगवान उनकी आत्मा को शान्ति दे एवं परिवार को दुःख सहने की शक्ति दे।’

वहीं राजस्थान भाजपा नेता प्रताप राठौर ने ट्वीट कर कहा, ‘जयपुर के चाकसू में भीषण सड़क दुर्घटना में REETExam देने जा रहे कई अभ्यर्थियों की असमय मृत्यु होने का हृदय विदारक समाचार मिला है। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को श्रीचरणों में स्थान दें एवं शोकाकुल परिजनों को धैर्य व संबल प्रदान करें। घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।’