Ranchi:जगरनाथपुर थाना के एसआई और एएसआई पर हमला करने वाला तीन गिरफ़्तार,अन्य की तलाश जारी है..

राँची।राजधानी राँची के जगरनाथपुर थाना क्षेत्र के कचनार टोली हटिया में मंगलवार को पुलिसकर्मियों पर हमला कर घायल करने वाला तीन आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ़्तार।अन्य आरोपी की तलाश में पुलिस जुटी है। गिरफ्तार आरोपी में शमशाद अंसारी 26 वर्ष,फिरोज अंसारी 23 वर्ष और मेराज अंसारी 18 वर्ष तीनों के पिता मुस्लिम अंसारी कचनार टोली हटिया है।इस मामले में शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

बता दें जगरनाथपुर थाना क्षेत्र के कचनार टोली हटिया के मुस्लिम अंसारी के परिवार के लोगों ने एक व्यक्ति को कोर्ट मे गवाही देने पर धमकी,गाली गलौज और मारपीट किया था।इसी मामले में जब जगरनाथपुर थाना के एसआई संजय कुमार और एएसआई ललन कुमार अन्य पुलिस कर्मियों के साथ कचनार टोली मुस्लिम अंसारी के घर मामले को लेकर पूछताछ करने गए थे।पुलिस मामले की जानकारी ले ही रहे थे इसी बीच आरोपियों ने पुलिस पर हमला कर दिया।जिसमें दो पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार और ललन कुमार घायल हो गए थे।उसके बाद सूचना पर थाना प्रभारी सहित अन्य पुलिस जवान पहुँचे तो सभी आरोपी परिवार फरार हो गए थे।

इधर पुलिस पर हमले की घटना को एसएसपी किशोर कौशल ने गम्भीरता से लिया।एसएसपी ने हटिया डीएसपी राजा कुमार मित्रा को कार्रवाई करने का सख्त निर्देश दिए।उसके बाद हटिया डीएसपी राजा कुमार मित्रा,जगरनाथपुर थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर अरविंद कुमार सिंह,तुपुदाना थाना प्रभारी मीरा सिंह ने बुधवार की देर रात ताबड़तोड़ छापेमारी कर तीन आरोपियों को तुपुदाना और हटिया इलाके से गिरफ़्तार किया है।गुरुवार को तीनों आरोपी को जेल भेज दिया है।