चाईबासा के गोईलकेरा में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम,51आईईडी बरामद

चाईबासा।झारखण्ड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में भारी मात्रा में आईईडी बरामद हुई है।बता दें प्रतिबंधित भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा,अनमोल, मोछु, चमन, कांडे,अजय महतो,सागेन अंगरिया,अश्विन अपने दस्ता सदस्यों के साथ कोल्हान क्षेत्र में विध्वंसक गतिविधि के लिए भ्रमणशील है।इस सूचना के आलोक में दिनांक
बीते 11 जनवरी से जिला पुलिस, सीआरपीएफ और झारखण्ड जगुआर के द्वारा एक संयुक्त अभियान दल गठित कर लगातार अभियान संचालित किया जा रहा है।इसी क्रम में गुरुवार को अभियान के दौरान सुबह लगभग 11.00 बजे गोईलकेरा थानान्तर्गत ग्राम मेरालगढा एवं हाथीबुरू जंगल के आस-पास में सुरक्षा बलों को लक्षित करने के उद्देश्य से आईईडी विस्फोट किया गया। सीआरपीएफ के तीन जवान घायल हो गए।जिसके बाद सर्च अभियान के दौरान मेरालगढ़ा के गांव के आस-पास के क्षेत्रों से 51 आईईडी विस्फोटक बरामद किया गया है, जिसे सुरक्षा बलों एवं बम निरोधक दस्ता के सहायता से सुरक्षा के दृष्टिकोण से उसी स्थान पर विनिष्ट किया गया है।