चाईबासा में फिर आईईडी की चपेट में आने से तीन जवान घायल,घायल जवानों को एयरलिफ्ट कर राँची भेजा

चाईबासा।झारखण्ड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में एक बार फिर आईईडी की चपेट में आने से सीआरपीएफ के तीन जवान घायल हो गए हैं।यह घटना गुरुवार को जिले के अति नक्सल प्रभावित टोंटो थाना क्षेत्र में हुई है। घायल हुए सभी जवानों को एअरलिफ्ट कर राँची लाया जा रहा है।जिसके बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए मेडिकल में भर्ती कराया जाएगा।नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान जारी है।जिले के घोर नक्सल प्रभावित टोंटो थाना क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले सरजामबुरु जंगल में 11 दिन पहले आईईडी ब्लास्ट होने की वजह से 3 जवान गंभीर रूप से घायल हो गए थे।नक्सलियों का गढ़ बन चुका कोल्हान के टोंटो थाना क्षेत्र के जंबाईबुरु और तुम्बाहासा जंगल क्षेत्र में सुरक्षा बलों द्वारा नक्सलियों के शीर्ष बड़े नेताओं की घेराबंदी के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है।इसी अभियान के दौरान नक्सलियों ने लगातार आईडी ब्लास्ट कर सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने का कोशिश कर रहे है।

60 बटालियन सीआरपीएफ के 3 जवान घायल हैं,जिनमें एचसी आरओ राकेश पाठक,सीटी- बी डी गुदा ,सीटी -पंकज यादव शामिल है।