Ranchi:राँची पुलिस ने अलग अलग जगहों से कई चोर को गिरफ्तार किया है.

राँची।जिले में बंद घरों को अपना निशाना बनाने वाले चोर गिरोह के 12 सदस्यों को पुलिस ने धर दबोचा है।राँची के ग्रामीण इलाकों में इस गिरोह ने आतंक मचा कर रखा था लेकिन ये लोग हर दिन किसी न किसी इलाके में चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे थे। शनिवार की शाम तक इस मामले में राँची पुलिस बड़ा खुलासा करेगी। मिली जानकारी के अनुसार अभी भी इस गिरोह के सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस का छापेमारी जारी है।

मिली जानकारी के अनुसार चोरी के आरोपियों की गिरफ्तारी राँची के खलारी, चान्हो और मांडर इलाके से हुई है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से भारी मात्रा में चोरी का समान बरामद किया गया है।

error: Content is protected !!