Ranchi:24 मई को होने वाले झारखण्ड रक्तदाता दिवस के तहत मानव श्रृंखला बनाकर रक्तदान के लिए जागरूकता अभियान चलाया

राँची।मोरहाबादी मैदान में शनिवार को मानव श्रृंखला बनाकर 24 मई 2022 को होने वाले झारखण्ड रक्तदाता दिवस के तहत लोगो को जागरुक करने का संदेश दिया। ज्ञात हो कि झारखण्ड अभी भी रक्त के लिहाज़ से आत्मनिर्भर नहीं हो पाया है। छोटे छोटे आयोजनों व विभिन्न संस्थानों के माध्यम से सालो भर रक्तदान शिविर लगाया जाता है। झारखण्ड रक्तदाता दिवस इसी मुहीम को एक व्यापक स्वरुप देने का प्रयास है। जिसके तहत झारखण्ड के सभी 24 जिलों में एक ही दिन लोग रक्त दान कर सकते हैं।राँची के अलावा किसी भी जिले के सदर अस्पताल में जाकर लोग रक्तदान कर सकते है।राजधानी राँची में रिम्स,सीसीएल गांधीनगर व हरमू हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर में रक्तदान की व्यवस्था की गयी हैं।

शनिवार के मानव श्रंखला में विभिन्न कॉलेजों से आये छात्र , स्कूल के छात्र व मॉर्निंग जॉगर्स ने भाग लिया। पूर्ण श्रृंखला की अवधी सुबह 6 बजे से 6:15 तक रही। श्रंखला निर्माण में कोविड के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए हर व्यक्ति के बीच दो मीटर की दुरी रखी गयी। इसके लिए लाल रिब्बन का उपयोग किया गया। इस तरह यह अपने तरह की ऐसी पहली मानव शृंखला है जिसमे रिब्बन का उपयोग किया गया। इस तरह के श्रंखला निर्माण प्रारूप को मानव-रिब्बन श्रंखला कहा जाना चाहिए।श्रृंखला आयोजकों में मुंबई बेस्ड एल्डर केयर कंपनी “आपकीलाठी”, हरमू हॉस्पिटल, झारखण्ड रक्षा शक्ति यूनिवर्सिटी ,डीएवी गांधीनगर की भागीदारी महत्वपूर्ण रही।

रिपोर्ट:सुमंत