राँची के विधायक सीपी सिंह हनीट्रैप का शिकार होने से बचा,प्राथमिकी दर्ज….

राँची।झारखण्ड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के कथित अश्लील वीडियो वायरल होने के बाद राँची के बीजेपी विधायक सीपी सिंह हनीट्रैप का शिकार होने से बच गए। उन्होंने मंगलवार को प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी। प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने बताया कि बीती रात सोमवार को करीब 1.15 बजे उन्हें एक महिला का कॉल आया था जिसमें अश्लील बातें की जा रही थी, इस मामले में उन्होंने लालपुर थाना में प्राथमिकी भी दर्ज कराई है।

दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, रात करीब 01:15 बजे जब विधायक सीपी सिंह सोने गए तब एक अज्ञात नंबर से वाट्सएप पर कॉल आया और घंटी बजने पर जब उन्होंने फोन उठाया और कान में लगाकर हेल्लो हेल्लो करने लगे तब उधर से किसी महिला द्वारा अश्लील बातें करने की आवाज सुनाई दी। इसके बाद वह जब कॉल काटने लगे तो उन्होंने देखा कि महिला बिल्कुल आपत्तिजनक स्थिति में थी। कॉल काटने की कोशिश करने के बाद भी जब कॉल नहीं कटी तो उन्होंने मोबाईल स्विच ऑफ कर दिया।

विधायक सीपी सिंह ने प्रेसवार्ता कर बताया कि कल रात एक महिला का वीडियो कॉल आया था। मैंने जैसे ही फोन उठाकर कान में लगाया मुझे अश्लील बातें सुनाई देने लगी।मैंने फोन काटने का बहुत प्रयास किया।अंत में फोन स्विच ऑफ करना पड़ा। आज सुबह ही पूरे मामले को लेकर लालपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाई है।सीपी सिंह ने बताया कि कॉल लगभग 30 सेकंड का रहा। मुझे वीडियो कॉल की आदत नहीं थी इसलिए मैंने फोन कान पर ही लगाया।

सी पी सिंह का कहना है कि उनका मोबाइल नंबर 9431170001 एवं 7004121404 सार्वजनिक है। वे सभी कॉल स्वयं चौबीसों घंटे खुद उठाते हैं और मिस्ड कॉल होने पर कॉल बैक भी करते हैं। शायद यही कारण है कि जिसका फायदा उठाकर अज्ञात महिला/अपराधी द्वारा फोन कर इस तरह की घटिया हरकत की गई।

सीपी सिंह के कथनानुसार वे कल रात्रि में रामगढ़ शादी में गये थे। उसके बाद कांके रिसोर्ट में एक मित्र के पोती के जन्मदिन में शामिल हुए, जहां से रात्रि 11.30 बजे अपने आवास लौटे, फिर रात्रि के एक बजे टीवी पर न्यूज देखकर सोने गये। सीपी सिंह ने इस पूरे मामले की अविलम्ब जांच कराने की मांग करते हुए, कठोर कानूनी कार्रवाई करने की अनुरोध किया है, ताकि भविष्य में ऐसी हरकत करने की कोशिश कोई न करें।’