Ranchi:उपद्रवियों ने जलाई थी बाइक,तीन युवकों के साथ हुआ था मारपीट, लोअर बाजार थाना में 11के विरुद्ध नामजद और 200 अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज

रोहित सिंह, राँची।

राँची।राजधानी राँची में रामनवमी से पूर्व कर्बला चौक पर उपद्रवियों ने एक बाइक जलाई थी और पांच युवकों के साथ मारपीट किया था। इस मामले में लोअर बाजार थाना में 11के विरुद्ध नामजद और 200 अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। घटना कर्बला चौक के पास बीते 8 अप्रैल की रात की है। प्राथमिकी पीसीआर 24 में तैनात एएसआई योगेश्वर उरांव ने के बयान पर किया गया है।एएसआई ने अपने बयान में कहा है कि मैं सअनि योगेश्वर उरॉव,पीसीआर 24 लोअर बाजार थाना राँची में पदस्थापित हूँ।आज दिनांक 08.04.22 को रात्रि करीब 11:00 बजे लोअर बाजार थानान्तर्गत चर्च रोड में भ्रमणशील था।उसी समय गुप्त सूचना मिली कि कर्बला चौक स्थित अलबेला बिरयानी के पास एक प्लसर मोटर साईकिल पर सवार तीन युवक के साथ कुछ स्थानीय व्यक्तियों के द्वारा मारपीट किया जा रहा है।

उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए वरीय पदाधिकारी को सूचित करते हुए मैं सहायक अवर निरीक्षक योगेश्वर उरॉव साथ सशस्त्र बल आरक्षी सुधराम असूर,आरक्षी मार्शिलियस दुडू एवं चालक आरक्षी रमेश कु सिंह के साथ कर्बला चौक स्थित अलबेला बिरयानी के पास पहुंचा तो देखा कि 150-200 की संख्या में अज्ञात असमाजिक तत्वों/उपद्रवियों के द्वारा नजायज मजमा बनाकर मोटरसाईकिल पर सवार तीनों युवकों के साथ गाली गलौज करते हुए ईटा/पत्थर/ लाठी-डंडा से जान मारने की नियत से मारपीट कर रहे थे।रामनवमी पर्व के पूर्व अवसर एवं रमजान महीना के अवसर पर सम्प्रदायिक सौहार्द्ध बिगाड़ने के लिए उक्त मोटर साईकिल को सड़क पर गिराकर ईटा/पत्थर/ लाठी-डंडा से मारकर तोड़फोड़ कर रहे थे।

तब में अपने सशस्त्र बलों की सहायता से मारपीट कर रहे असमाजिक तत्वों/भीड़ को मना करने का काफी प्रयास किया तो वे लोग काफी उम्र हो गये और पुलिस प्रशासन “हाय -हाय ” और “अल्लाह हू अकबर “का नारा लगाने लगे।इसी क्रम में मोटरसाईकिल सवार तीनों युवक मौका पाकर अपना जान बचाकर भाग गये तथा हमलोग मोटर साईकिल को छुडाने का प्रयास किया।किन्तु असमाजिक तत्व/उपद्रवी द्वारा पुलिस को मोटर साईकिल को अपने कब्जे में लेने से रोकते हुए सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाया गया।उसके बाद उपद्रवियों की भीड़ द्वारा मोटरसाईकिल को घसीटते हुए रोड के किनारे ले जाकर आग लगा दिया एवं पुनःपुलिस प्रशासन “हाय -हाय ” एवं “अल्लाह हू अकबर” का नारा लगाते हुए उपद्रवियों द्वारा भीड़ को और उग्र किया गया तथा अशांति फैलाते हुए साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का कार्य किया गया।

जिसके कारण विधि-व्यवस्था की काफी समस्या उत्पन्न हुई।इसी बीच मैने उपद्रवियों को अच्छी तरह से देखा कि एक-दूसरे का नाम लेकर ललकार रहे थे जिसमें शाहिद कुरैशी पिता शकील सा.थाना के पीछे हिन्दपीढ़ी,मो.कैफ रब्बानी पता कर्बला गली,थाना लोअर बाजार ,शाहबाज,सिघाना,अरबाज पिता असलम, तीनो स्मार्ट शू गली मेन रोड, शाहिद पता कर्बला तालाब ,मजार गली थाना लोअर बाजार,छोटी पिता इस्तेयाक कर्बला चौक,बबलू पता बर्फ फैक्ट्री,बन्ना,तन्नू दोनों पिता समीम पगला पता तालिब पतंग लोअर बाजार,मो.सैफ पिता गैना पता कोनका रोड लोअर बाजार एवं 150-200 अज्ञात व्यक्ति शामिल थे।कुछ देर बाद वहाँ पर वरीय पदाधिकारी पर्याप्त बल के साथ उपस्थित हुए एवं भीड़ उपद्रवियों को शांत कराया गया एवं उक्त जलाये गये मोटरसाईकिल के अवशेष को अपने कब्जे में लेकर थाना लाया गया एवं दो स्वतंत्र गवाहों के समक्ष उक्त जलाये गये मोटरसाईकिल के अवशेष जिसका इंजन न DHYRJH59868 एवं चेचिस नं-MD2A11CY3JRH39379 को विधिवत जप्त किया गया।

चूंकि सार्वजनिक स्थल उपद्रवियों द्वारा ईटा,पत्थर, लाठी-डंडा से नाजायज मजमा बनाकर सरकारी कार्य में बाधा डालते हुए मोटरसाईकिल पर सवार व्यक्तियों के साथ गाली-ग्लौज जान मारने की नियत से मारपीट करना।मोटरसाईकिल को जलाना ,किसी वर्ग के धार्मिक विश्वासों का अपमान करके धार्मिक भावनाओं को आहत करके अशांति फैलाना तथा विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न करना एक संज्ञेय अपराध है। इसलिए सभी आरोपी जिसमें शाहिद कुरैशी,मो. कैफ,शाहबाज,सिंघाना,अरबा,शाहिद ,छोटी,बबलू,बन्ना,तन्नू,सैफ एवं 150-200 अज्ञात उपद्रवियों के विरुद्ध उचित कानूनी कार्रवाई की जाय।।इधर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई जुटी है।हालांकि अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी की जानकारी नहीं है।