Ranchi:ढेड़ महीने पहले पांच लाख रुपये लूटा था,आज फिर उसी जगह,उसी अंदाज में 2 लाख रुपये लूटकर भाग गया..

राँची।राजधानी राँची में अपराधी मस्त,पुलिस पस्त है।ढेड़ महीने में दूसरी बार दिनदहाड़े भीड़भाड़ इलाके में बैंक के सामने से महिला से रुपये लूटकर अपराधी फरार। यह घटना नामकुम थाना क्षेत्र के नामकुम बाजार (राँची-टाटा रोड) स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से दो लाख रुपये लेकर निकलीं सेवानिवृत्त सीआरपीएफ जवान की पत्नी से बाइक सवार दो अपराधियों ने रुपये लूटकर फरार हो गए।घटना गुरुवार 3.45 बजे की है।बता दें करीब डेढ़ माह पहले इसी तरह इसी बैंक के सामने से अपराधियों ने एक महिला पांच लाख लूट लिया था।आज फिर उसी तरह घटना को उसी अंदाज में (रिप्ले) अंजाम दिया है।बैंक के बाहर महिला से जानकारी लेते हुए नामकुम थाना की पुलिस

जानकारी के अनुसार बड़ाम निवासी सेवानिवृत्त सीआरपीएफ जवान नैथानियल टोपनो की पत्नी विश्वासी टोपनो अपने बेटे आईटेक टोपनो एवं चार साल की नतनी के साथ दोपहर 3 बजे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया पहुंची एवं रुपये निकासी के लिए लाइन में लग गई।करीब साढ़े तीन बजे महिला ने चेक के माध्यम से पति के खाते से 2 लाख रुपए निकाल कर रुपये लेकर थैला में रखा लिया एवं बैंक से नीचे उतर गई।इधर बेटा बैंक के दूसरी ओर सड़क के किनारे ठेला में जाकर संतरा खरीद रहा था। महिला नतनी को गोद में लेकर दूसरे हाथ में थैला लेकर बेटे के पास जाने के लिए सड़क पार करने लगीं।इसी दौरान पल्सर 220 सवार दो युवक नामकुम बाजार की ओर से आएं और थैला छीनकर नामकुम ओवरब्रिज की ओर भाग गए।वहीं छीनतई में महिला एवं बच्ची सड़क पर गिर गई।जिससे महिला को चोट आई है।इधर सूचना पर पहुंची नामकुम पुलिस पहुँची और मामले की छानबीन में जुटी है।पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाल रही है।महिला ने बतायी की घर बनाने के लिए रुपये निकाली थी। पीड़िता अपने बेटे के साथ

करीब डेढ़ महीने महीने पहले इसी बैंक के सामने पाँच की लूट हुई थी

बता दें 9 जनवरी 2023 को इसी एसबीआई बैंक के सामने से थाना से करीब 2 किलोमीटर की दूरी और सबसे व्यस्तम सड़क पर दिनदहाड़े बैंक के सामने से बाइक सवार अपराधियों ने रिटायर्ड फौजी की पत्नी से पांच लाख लूटकर फरार हो गए थे। महिला ने बेटी की शादी के लिए पैसा बैंक से निकाली थी।पुलिस आजतक अपराधी को नहीं पकड़ पाया है।ठीक उसी तरह आज दो लाख रुपये उसी जगह से लूटकर भाग गया।मौके पर पुलिस पहुंच कर आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुटी हुई है।