Ranchi:भू-अर्जन से फर्जी तरीके से ली मुआवजा राशि, तीन के विरुद्ध कोतवाली थाने में प्राथमिकी दर्ज….

राँची।भू-अर्जन विभाग से फर्जी तरीके से मुआवजा राशि लेने वालों तीन आरोपियों के विरुद्ध जिला भू अर्जन पदाधिकारी राँची अंजना दास ने कोतवाली थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार जिन आरोपियों ने फर्जी तरीके से मुआवजा लिया है उनमें रातू रोड शिव दुर्गा मंदिर लेन निवासी राजकुमार श्रीवास्तव, विकास नगर हेहल बैंक कॉलोनी निवासी रवींद्र कुमार और न्यू किशोरगंज निवासी मुकेश कुमार सिन्हा शामिल है। इन तीनों ने हेथू मौजा में बिरसा मुंडा हवाई अड्डा के लिए अधिगृहीत भूमि के लिए फर्जी तरीके से मुआवजा राशि ली। राज कुमार श्रीवास्तव ने 2 लाख 54 हजार 802 रुपए, रवींद्र कुमार ने 15 लाख 28 हजार 813 और मुकेश कुमार सिन्हा ने 14 लाख 35 हजार 386 रुपए फर्जी तरीके से मुआवजा राशि उठाई। इन तीनों के विरुद्ध धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है।