Ranchi:प्रवर्तन निदेशालय ने भानु कंस्ट्रक्शन के 56 खातों में 3 करोड़ 31 लाख रुपए किए फ्रीज, दाखिल किया चार्जशीट

राँची।झारखण्ड में मध्यान्ह भोजन योजना प्राधिकरण के हटिया स्थित एसबीआई खाते से 100.01 करोड़ की फर्जी निकासी के मामले ईडी ने भानु कंस्ट्रक्शन के खिलाफ गुरुवार को ईडी कोर्ट में चार्जशीट दाखिल किया है।इस मामले में भानु कंस्ट्रक्शन कंपनी के पार्टनर संजय तिवारी को ईडी ने गिरफ्तार किया था। बनी लोडिंग के तहत कार्रवाई करते हुए ईडी ने भानु कंस्ट्रक्शन के 56 बैंक खातों को फ्रीज कर दिया है। जिसमें 3.31 करोड़ रूपये हैं। इसके अलावा ईडी ने पांच चार पहिया वाहनों को भी जब्त किया है।

2017 में सीबीआई ने दर्ज की थी प्राथमिकी

राज्य सरकार ने मध्यान भोजन योजना प्राधिकरण का पैसा विभिन्न जिलों को भेजने के लिए हटिया स्थित एसबीआइ में झारखण्ड राज्य मध्याह्न भोजन प्राधिकरण के नाम से एक खाता खोल रखा था। राज्य सरकार ने पांच अगस्त 2017 को 120.31 करोड़ रुपये इस खाते में जमा कराये। साथ ही इसमें से 100.01 करोड़ रुपये मध्याह्न भोजन मद में दूसरे जिलों में आरटीजीएस के माध्यम से ट्रांसफर करने का निर्देश दिया। लेकिन बैंक ने 100.01 करोड़ रुपये भानु कंस्ट्रक्शन के खाते में आरटीजीएस किया। मिड डे मिल का पैसा बिल्डर के खाते में ट्रांसफर होने के बारे में स्थानीय अखबारों में खबर प्रकाशित हुई। इसके बाद राज्य सरकार ने जांच शुरू की थी। फर्जी तरीके से हस्तांतरित 100 करोड़ की राशि में से विभाग ने 76 करोड रुपए कार्रवाई के बाद मध्यान भोजन प्राधिकरण के खाते में वापस करा लिए थे। शेष पैसे भानु कंस्ट्रक्शन ने निकाल लिए थे।